Yogi Foundation
Yogi Foundation 
Jaipur

Yogi Foundation: स्वर्गीय योगेन्द्र सिंह शेखावत के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर वृक्षारोपण, 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य

SI News

जयपुर के सेंट्रल पार्क में आज योगी फाउंडेशन के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम स्वर्गीय योगेन्द्र सिंह शेखावत के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पार्क में 111 पौधे लगाए गए।

10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य

योगी फाउंडेशन के फाउंडर तरुण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आने वाले समय में योगी फाउंडेशन के द्वारा जयपुर केआस-पास के क्षेत्रों में पौधा रोपण करने की एक सुनियोजित योजना बनाई गई है। इस योजना के अंदर करीब 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

जन्मदिन पर योगेंद्र सिंह शेखावत को किया याद

जयपुर के युवा बिजनेस मैन के साथ ही मीडिया जगत में अपनी पहचान रखने वाले स्वर्गीय योगेंद्र सिंह शेखावत के जन्मदिन पर उनके चाहने वाले लोगों ने आज अपने-अपने तरीके से याद किया। बता दें कि योगेंद्र सिंह शेखावत ने छोटी उम्र में ही कड़ी मेहनत के दम पर समाज में अपनी अलग पहचान बनाई।

कार्यक्रम के दौरान ये लोग रहे मौजूद

इस कार्यक्रम के दौरान योगी फाउंडेशन के फाउंडर तरुण सिंह, सचिव बसंत सिंह, अध्यक्ष करिश्मा शेखावत, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी के सुपुत्र आशीष तिवारी, महेश तिवारी, अंकित शर्मा, सुनील शशि, अमित सिंह, अभिषेक शर्मा के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"