राजस्थान

'भगवान राम' को कांग्रेस नेता ने बताया 'घटिया आदमी', कांग्रेस का 'हिंदू विरोधी' चेहरा फिर हुआ बेनकाब, देखें वीडियो

Lokendra Singh Sainger

राजस्थान में कांग्रेस ने एक बार फिर हिंदू विरोधी होने का एक और उदाहरण पेश किया है। कांग्रेस में दर्जा प्राप्त मंत्री चतराराम देशबंधु ने 18 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ जिले में एक कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीराम को लेकर विवादित बयान दिया है।

कांग्रेस नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘भगवान श्रीराम से ज्यादा घटिया दुनिया में कोई पैदा नहीं हुआ’। इस बयान के बाद हिंदू संगठनों में गुस्सा व्याप्त है।

इससे पहले गहलोत सरकार में उदयपुर में हिंदू त्यौहोरों पर सार्वजनिक तौर पर धार्मिक प्रतीक चिन्ह और धार्मिक झंडे लगाने पर दो महीने की रोक लगा दी। साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई थी। 

भगवान राम को लेकर क्या कहा कांग्रेस नेता ने?

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता चतराराम देशबंधु ने कहा, “लोग मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जय कहते हैं, मैं कहता हूं कि दुनिया में राम से छोटा कोई पैदा नहीं हुआ। मर्यादा को पुरुषोत्तम कैसे कहा जा सकता है? अगर कायदे की बात है, अगर नंबर गलत है तो पीके बनाना ही पड़ेगा।

” उन्होंने कहा, "अपनी लुगाई के साथ, मुझे 14 साल के लिए निर्वासन में धकेल दिया गया। उसने पाँच मिनट में घर से निकाल दिया कि यह तेरी कोख में किसका पुत्र है, हम उसे श्रेष्ठ पुरुष कैसे कह सकते हैं?"

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील