राजस्थान

PM Modi: 'मेरे खुलासे से खलबली', मोदी ने पूछा- कांग्रेस और इंडी गठबंधन को क्यों लगी इतनी मिर्ची?

Om Prakash Napit

PM Modi's meeting in Tonk, Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के टोंक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे एक 90 सेकेंड के भाषण ने कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन में खलबली मचा दी है। पीएम मोदी की 'कांग्रेस महिलाओं का मंगलसूत्र छीनना चाहती है' वाली टिप्पणी पर छिड़ी बहस के बीच प्रधानमंत्री ने मंगलवार को दोहराया कि उन्होंने देश के सामने सच रख दिया है कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर उसे अपने खास लोगों में बांटने की गहरी साजिश रच रही है।

मेरे खुलासों से इंडी गठबंधन को लगी मिर्ची: मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि परसों जब मैं राजस्थान आया था तो अपने 90 सेकंड के भाषण में मैंने कुछ सच्चाइयां देश के सामने रखी थीं। इससे कांग्रेस और इंडी गठबंधन में खलबली मच गई है। मैंने देश के सामने सच्चाई रखी थी कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर अपने खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रच रही है। पीएम ने कहा कि मैंने उनकी वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति को उजागर किया। मेरे इस खुलासे से कांग्रेस और इंडी गठबंधन को इतनी मिर्ची क्यों लग रही है।

पीएम ने पूछा- कांग्रेस सच्चाई से इतनी डरती क्यों है?

प्रधानमंत्री मोदी ने पूछा कि आखिर कांग्रेस सच्चाई से इतनी डरती क्यों है? अगर 2014 के बाद केंद्र में कांग्रेस की सरकार होती तो क्या होता? पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में आपने मोदी को देश की सेवा करने का अवसर दिया। तब देश ने ऐसे फैसले किए जिनकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। लेकिन सोचिए कि 2014 के बाद भी और आज भी अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार होती तो क्या होता।

धर्म के नाम पर अब नहीं मिलेगा आरक्षण

पीएम मोदी ने कहा कि 2004 से 2010 के बीच कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में चार बार मुस्लिम आरक्षण लागू करने की कोशिश की, लेकिन कानूनी बाधाओं और सुप्रीम कोर्ट की जागरूकता के कारण यह अपनी योजनाओं को पूरा नहीं कर सके। संविधान इसके बिल्कुल खिलाफ है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन आरक्षण को धर्म के आधार पर मुसलमानों को देना चाहते थे। कांग्रेस की इन साजिशों के बीच मोदी आज आपको खुले मंच से गारंटी दे रहे हैं कि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण न तो खत्म किया जाएगा और न ही धर्म के नाम पर बंटने दिया जाएगा। यह मोदी की गारंटी है।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"