राजस्थान

Rajasthan: गैंगेस्टर रोहित के घर पर चला बुलडोजर, यूपी की तर्ज पर भजनलाल सरकार में पहली कार्रवाई

Om Prakash Napit

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर घर में घुसकर गोलियां बरसाने वाले दो शूटर्स में से एक रोहित राठौड़ के घर पर गुरुवार को बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण तोड़ा गया है।

जयपुर (पश्चिम) डीसीपी संजीव नैन के अनुसार जयपुर पुलिस की सूचना पर जयपुर ग्रेटर नगर निगम की ओर से रोहित राठौड़ के खातीपुरा में सुंदर नगर स्थित मकान पर यह कार्रवाई की गई। अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। रोहित राठौड़ मूलतः नागौर जिले के जूसरी गांव का रहने वाला है और जयपुर में खातीपुरा के सुंदर नगर में उसका मकान है, जहां वह रहता था। इसी मकान में अवैध निर्माण की जानकारी मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।

गैंगेस्टर पर भाजपा सरकार की पहली बुलडोजर कार्रवाई

डीसीपी संजीव नैन ने बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी गैंगेस्टर रोहित राठौड़ के सुंदर नगर स्थित मकान में अवैध निर्माण की सूचना मिली थी। इसकी जानकारी जयपुर ग्रेटर नगर निगम के अधिकारियों को दी गई। जयपुर ग्रेटर नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते ने यह कार्रवाई की और बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। बता दें राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद गैंगेस्टर पर यूपी की तर्ज पर इस तरह की यह पहली कार्रवाई है।

5 दिसंबर को की थी गोगामेड़ी की हत्या

बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर को गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी अपने एक साथी नवीन शेखावत के साथ गोगामेड़ी के श्याम नगर स्थित घर पर पहुंचे और गोगामेड़ी पर गोलियां बरसा दी, जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने नवीन शेखावत को भी गोली मारी, जिससे उसकी भी मौत हो गई थी। शूटर्स ने गोगामेड़ी के सुरक्षाकर्मी अजीत सिंह पर भी फायरिंग की थी। उसने भी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। दोनों शूटर्स को पुलिस ने चंडीगढ़ से पकड़ा था।

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार

Tamanna Bhatia यहां करती है इन्वेस्ट, करोड़ों का टर्नओवर

TCS के कर्मचारियों को इनकम टैक्स का झटका, लाखों का थमाया नोटिस