News

यूएई के बाद बहरीन में भी मिला मोदी को अवार्ड,

savan meena

न्यूज – भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने के बाद बहरीन ने भी अवार्ड से नवाजा, बहरीन में शनिवार को वंहा के राजा के साथ मुलाकात के दौरान पीएम मोदी को "द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनसां" से सम्मानित किया गया।

संयुक्त अरब अमीरात ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ ज़ायेद' से सम्मानित किया था, लेकिन ये पाकिस्तान को बहुत चुभ रहा है, युएई में मिले सम्मान के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने आपत्ति जताई।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि युएई को जब वो कश्मीर के हालात बताएंगे तो वे पाकिस्तान को निराश नहीं करेगें।

शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा, कि "हमलोगों को यह समझना चाहिए, कि यूएई और भारत में द्विपक्षीय संबंध बहुत अच्छे हैं, यहां हज़ारों भारतीय काम करते हैं, हमलोग को बिना भावुक हुए अंतरराष्ट्रीय संबंधों को समझना चाहिए. हालांकि यूएई से हमलोग के भी अच्छे संबंध हैं और हमें उम्मीद है कि कश्मीर पर तथ्यों को रखेंगे तो वो हमारी बात समझेंगे"

इससे पहले मोदी सरकार के द्वारा जम्मू-कश्मीर पर आर्टिकल 370 पर लिये गए फैसले के बाद पाकिस्तान वैसे ही बौखलाया हुआ है और पूरी दुनिया में चीन को छोडकर किसी का साथ नहीं मिल रहा।

ऐसे में पाकिस्तान का समर्थन करने वालें देश में मोदी को अवार्ड से नवाजे तो पाकिस्तान का फ्यूज तो उडेगा ही, अर्न्तराष्ट्रीय मंचों पर तो पाकिस्तान की बेइज्जती लगातार हो ही रही है। लेकिन इसी मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान की बहुत किरकिरी हुई।

युजर्स ने मजे इस बात के भी लिए कि जिस संयुक्त अरब अमीरात के नेता के लिए इमरान खान ड्राइवर बन गए थे, उसी देश ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने यहां का सर्वोच्च सम्मान नागरिक दिया है।

बस इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर इमरान खान एक बार फिर निशाने पर हैं, वैसे तो पाकिस्तान की संसद की एक नेता ने तो तभी इमरान खान को ड्राइवर कह दिया था।

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा की पीएम मोदी को 'ऑर्डर ऑफ ज़ायेद' मिल रहा है जबकि ऑक्सफ़ोर्ड से पढ़ाई करने वाला इमरान ड्राइवर बन रहा है।

वैसे आप को बता दें कि पीएम मोदी को इससे पहले रूस ने सेंट एंड्रयू अवॉर्ड से और संयुक्त राष्ट्र ने चेंपियन ऑफ द अर्थ से सम्मानित किया था।

इससे अलावा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के बाद मुस्लिम देशों से अब तक 6 पुरस्कार मिल चुके है उनमें बहरीन का 'द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनसां', यूएई का 'ऑर्डर ऑफ जायद',

फलस्तीन का 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फलस्तीन', अफगानिस्तान का 'आमिर अमानुल्लाह खान पुरस्कार', सऊदी अरब का 'किंग अब्दुलअजीज शाह पुरस्कार' और मालदीव का 'रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन' शामिल हैं।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील