News

राजस्थान में मास्क लगाना अनिवार्य, देना पड़ेगा जुर्माना

savan meena

न्यूज –  मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना,राजस्थान सरकार का बड़ा आदेश, मास्क नहीं पहनने वालों से अब ₹200 जुर्माने के तौर पर वसूली किए जाएंगे। बिना मास्क पहने लोगों को चीजों को बेचने वाले दुकानदारों से ₹500 जुर्माने के तौर पर वसूले जाएंगे ।

सार्वजनिक जगह पर गुटखा या पान की पीक थूकने वालों से ₹200 जुर्माना वसूले जाएंगे।

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों से ₹500 जुर्माना और सार्वजनिक जगहों पर गुटका पान खाने वालों से ₹500 जुर्माना वसूल किए जाएंगे ।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों से ₹100 और बिना अनुमति के शादी या कोई और फंक्शन करने वालों से ₹5000 तक का जुर्माना वसूला जाएगा।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील