News

श्रीलंका दौरे पर राहुल द्रविड होगें टीम इंडिया के कोच, 14 दिन तक मुंबई में क्वारंटीन रहेगी टीम इंडिया

savan meena

Sri Lanka tour Team India : टीम के पूर्व खिलाड़ी और राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के प्रमुख राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट️️️️️️️️️️️️️️ टीम के श्रीलंका दौरे के लिए कोच नियुक्त किए गये है। हालाकि कोच की घोषणा नहीं की थी। एक मीडिया रिपोर्ट में छपी खबर के अनुसार सौरव गांगूली ने कहा कि राहुल द्रविड ही टीम इंडिया के कोच होगें।

ऐसा दूसरी बार होगा जब राहुल द्रविड बतौर सीनियर कोच टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। 2014 में इंग्लैंड दौरे पर द्रविड़ भारतीय टीम के बैटिंग कंसल्टेंट बनकर गए थे। इसके अलावा वे इंडिया अंडर-19 और इंडिया-A टीम के भी कोच रह चुके हैं।

Sri Lanka tour Team India : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए भारत की प्रमुख टीम इंग्लैंड में है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून तक साउथेम्प्टन में खेलना है।

उसके बाद टीम इंग्लैंड में रहेगी और अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी करेगी। वहीं, बीसीसीआई ने श्रीलंका के साथ वनडे और टी20 सीरीज के लिए अलग-अलग टीम भेजने का फैसला किया है।

 श्रीलंका दौरे से पहले टीम 14 जून से क्वारंटाइन में

टीम को श्रीलंका दौरे से पहले 14 जून से क्वारंटाइन किया गया है। सभी खिलाड़ियों को मुंबई में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। इसके बाद 28 जून को श्रीलंका के लिए रवाना होंगे। खिलाड़ियों को पहले 7 दिन हार्ड क्वारंटाइन में रहना होगा।इसके बाद टीम अगले सात दिनों तक सॉफ्ट क्वारंटाइन में रहेगी।

टीम इंडिया श्रीलंका पहुंचेगी और तीन दिन हार्ड क्वारंटीन में रहेगी। इसके बाद 4 जुलाई तक सॉफ्ट क्वारंटाइन में रहेंगे। 13, 16 और 18 जुलाई को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 21, 23 और 25 जुलाई को तीन टी20 मैच खेले जाने हैं।

अक्टूबर में भारत में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन

भारतीय टीम को कोलंबो में 13 जुलाई से 18 जुलाई तक तीन वनडे और 21 से 25 जुलाई तक तीन टी20 मैच खेलने हैं। वही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा, अक्टूबर में भारत में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है।

वर्ल्ड कप यूएई में होगा या भारत में जल्द होगा फैसला

लेकिन कोरोना के चलते बीसीसीआई ने इस महीने के पहले सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बैठक में समय मांगा था कि जून के अंत तक टी20 विश्व कप पर फैसला लिया जाए, गांगुली ने कहा कि वर्ल्ड कप यूएई में होगा या भारत में जल्द ही फैसला हो जाएगा।

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"