News

चोटिल स्टीव स्मिथ एशेज से बाहर, जोफ्रा आर्चर की गेंद पर हुए थे चोटिल..

savan meena

डेस्क न्यूज – ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है, जोरदार फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ मौजूदा एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान स्मिथ को जोफ्रा आर्चर के खतरनाक बाउंसर पर गर्दन में चोट लगी थी, कंगारू टीम पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है।

22 अगस्त से हेडिंग्ले में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में स्मिथ की जगह मार्नस लाबुशाने को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है, लाबुशाने ने लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट 59 रनों की पारी खेली थी,

स्मिथ को दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को जोफ्रा आर्चर की 148 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार की एक गेंद उनके गर्दन पर लग गई थी और फिर इसके बाद वह जमीन पर गिर पड़े थे,

स्मिथ को जब गेंद लगी, तब वह 152 गेंदों पर 80 रन बना चुके थे, जैसे ही गेंद लगी इंग्लैंड के कुछ और खिलाड़ी स्मिथ के पास आकर खड़े हो गए, फीजियो ने मैदान पर स्मिथ को देखा और फिर उन्हें बाहर ले गए,

हालांकि वो एक बार फिर बल्लेबाजी के लिए आ गए थे और 92 रन बनाकर आउट हो गए थे. स्मिथ फिर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आए थे और उनकी जगह मार्नस लाबुशाने को बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट टीम में शामिल किया गया था।

स्मिथ ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाए थे, जबकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 92 रन बनाए, एशेज में उनके तीन पारियों में अब तक 378 रन हो गए हैं. आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में वह नंबर-2 पर हैं।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील