News

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू जैसलमेर दौरे पर, शहीदों को किया नमन

Kunal Bhatnagar

डेस्क न्यूज. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू दो दिवसीय यात्रा पर कल जैसलमेर पहुंचे। उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी उषा नायडू भी हैं। नायडू भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से कल दोपहर 1 बजे जैसलमेर वायुसेना स्टेशन पहुंचे। उपराष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से जैसलमेर से तनोट गए।

वहां वे तनोट माता के दर्शन करें। वहां से नायडू भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित लोंगेवाला गए।

उपराष्ट्रपति लोंगेवाला में 1971 के युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

लोंगेवाला में 1971 के युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। नायडू सीमा पर तैनात जवानों से चर्चा की.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने हवाई अड्डे पर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू दो दिन के लिए जैसलमेर के दौरे पर हैं। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल कलराज मिश्र

और राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला भी मौजूद रहें.

नायडू तनोट माता के दर्शन करने के बाद लोंगेवाला चौकी गए। वहां वह 1971 के युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद शौर्य स्थल पर हथियारों, सैन्य वाहनों और टैंकों का निरीक्षण किया।

उपराष्ट्रपति नायडू डेजर्ट नेशनल पार्क में ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के प्रजनन और संरक्षण गतिविधियों की भी जानकारी लेगें

इसके अलावा नायडू डेजर्ट नेशनल पार्क में ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के प्रजनन और संरक्षण गतिविधियों की भी जानकारी लेंगे।

साथ ही नायडू जैसलमेर के अन्य प्रमुख स्थानों और सीमावर्ती इलाकों का भी दौरा करेंगे।

राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत, ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला, जैसलमेर विधायक रूपाराम, नगर परिषद अध्यक्ष हरिवल्लभ कल्ला, मंडलायुक्त डॉ राजेश शर्मा,

एडीजे संजय अग्रवाल, मेजर जनरल अजीत सिंह गहलोत, जिला जैसलमेर वायु सेना स्टेशन के उपाध्यक्ष के साथ कलेक्टर

आशीष मोदी और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने उनका स्वागत किया. यहां से उपराष्ट्रपति सर्किट हाउस पहुंचे। वहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील