News

#PinkTest – तैयार है कोलकाता पहले पिंक टेस्ट की मेजबानी के लिए..

savan meena

न्यूज – भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 22-26 नवंबर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। यह डे-नाइट टेस्ट है जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस मैदान पर यह पहला डे-नाइट टेस्ट होगा मगर टीम इंडिया कई दशकों से ईडन गार्डन में टेस्ट खेलती आई है।



भारत ने ईडन गार्डन में पहला टेस्ट साल 1934 में खेला था। तब इंग्लिश टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने भारत दौरे पर थी। सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। उस वक्त भारतीय टीम की कमान सीके नायडू के हाथों में थी। हालांकि नायडू ये मैच जीत तो नहीं पाए मगर हारने भी नहीं दिया। अंत में मुकाबला ड्रा रहा था।


कोलकाता के इस ऐतिहासिक मैदान में अब तक कुल 41 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें भारत को 12 में जीत मिली वहीं 9 में हार, जबकि 20 मैच ड्रा रहे।



कोलकाता में भारतीय टीम आखिरी टेस्ट 2012 में हारी थी। तब एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला था और भारत को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इस मैच में पहली पारी में 316 और दूसरी इनिंग में 247 रन बनाए थे जवाब में इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 523 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। अंत में कंगारुओं को जीत के लिए 41 रन चाहिए थे जिसे इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील