News

शेयर बाजार ने तोडा रिकॉर्ड, 206.40 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ

savan meena

न्यूज – शेयर बाजार के लिए बुधवार का दिन काफी अच्छा रहा वहीं शेयर धारकों में भी खुशी देखी गई। 18 दिसंबर को सेंसेक्स 206.40 अंक की बढ़त के साथ 41,558.57 पर बंद हुआ वहीं, दिन ढलने के साथ नेशनल स्टॉक एक्सेचेंज का निफ्टी 56.65 अंक बढ़कर 12,221.65 अंक पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी की बात करें तो उसमें भी बुधवार को बढ़त दर्ज की गई है, यह 32,244.25 के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।

गौरतलब है कि सोमवार की गिरावट के बाद बुधवार को शेयर बाजात ने एतिहासिक ऊंचाई दर्ज की। पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सेंसेक्स और निफ्टी आज सबसे उच्चस्तर अंक पर पहुंच कर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स ने भी 206 अंकों की बढ़त के साथ 41,558 के स्तर को पार किया, दिन में ही ऐसा अंदाजा लगाया जाने लगा था कि सेंसेक्स आज नया रिकॉर्ड बनाएगा। 

बीएसई सेंसेक्स ने पिछले दिनों 30 अक्टूबर को नया रिकॉर्ड बनाया था जब उसने 40,055.63 के अंक को छुआ था। तब से लेकर अबतक सेंसेक्स उसी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, इसके बाद सेंसेक्स ने 27 नवंबर को 41,000 का आंकड़ा पार किया और दो दिन इसी रफ्तार पर बने रहने के बाद 29 नवंबर के या फिर से 40,793.81 के स्तर पर आ गया। उस दिन के बाद 18 दिसंबर को सेंसेक्स ने 41,558 के आंकड़े को छुआ है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील