News

महाराष्ट्र में सरकार को लेकर आज आखिरी फैसला, शिवसेना बोली बीजेपी से हमेशा से नाता टूटा।

savan meena

न्यूज – महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर आज आखिरी फैसला होना है,एनसीपी और कांग्रेस की शिवसेना के साथ बैठक में सत्ता साझेदारी के फॉर्मूले पर चर्चा होगी,इसके बाद तीनों दल मिलकर सरकार गठन का दावा पेश करेंगे।

इन सबके बीच शिवसेना नेता संजय राउत  ने बीजेपी  पर फिर से निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी उनकी पार्टी को भगवान इंद्र यानी स्वर्ग का सिंहासन देगी तब भी उनके साथ नहीं जाएंगे,

शिवसेना नेता ने ये बात तब कही जब उनसे इस खबर के बारे में पूछा गया कि बीजेपी मुख्यमंत्री का पद बांटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि ऑफर का वक्त अब बीत चुका है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं,

राऊत ने ये भी दावा किया कि जब एनसीपी और कांग्रेस के साथ शिवसेना सरकार बनाएगी तो उनकी पार्टी को मुख्यमंत्री का पद मिलेगा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पांच साल तक सत्ता में रहेगी,

यह पूछे जाने पर कि क्या तीनों पार्टियों के नेता आज ही राज्यपाल से मिलकर दावा पेश करेंगे….उन्होंने कहा कि जब राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा है तो फिर राज्यपाल से मिलने की क्या जरूरत है।

राउत का बयान ऐसे वक्त आया है जब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार रात मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बात की थी. इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की बैठक हुई थी जिसमें शिवसेना के साथ मिलकर सरकार गठन पर सहमति जताई गई थी।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील