News

राजस्थान के तीन शहरों में होगें दो-दो मेयर…

savan meena

न्यूज – राजस्थान में नगर निकायों को लेकर गहलोत सरकार ने बडा फैसला लिया है। लोकल बॉडी इलेक्शन्स के लिए सरकार ने घोषणा करते हुए कहा कि जयपुर, जोधपुर और कोटा में अब 2-2 मेयर होगें।

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि 10 लाख से अधिक आबादी के कारण राज्य के तीन बडे शहर जयपुर, जोधपुर, कोटा में दो-दो मेयर होगें। इन तीनों शहरों में अब दो-दो नगर निगम होगें। पहले किये गए परिसीमन के बाद तीन शहरों के निगमों को भंग कर अब दो-दो नये नगर निगम बनाने का फैसला लिया गया है। और शुक्रवार को ही इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी।

जयपुर में जयपुर हैरिटेज और ग्रेटर जयपुर दो नगर निगम होगे। इन दोनों में 250 वार्ड होगें। जोधपुर में जोधपुर नार्थ और जोधपुर साउथ, कोटा में कोटा नार्थ और कोटा साउथ, ऐसे करके दो-दो नगर निगम होगें।

फिलहाल नगर निगम को भंग कर दिया गया है। जैसे ही वर्तमान नगर निगमों का कार्यकाल खत्म होगा उसके बाद चुनाव होने तक प्रशासक लगायें जाएगें। लेकिन आगामी 6 महीनों में राज्य सरकार को यहां चुनाव करवाने होंगे।

देश भर में राजस्थान केवल अकेला राज्य होगा जंहा पर 3 शहरों में 6 नगर निगम होगें। देश की राजधानी दिल्ली में अभी तीन नगर निगम है। निगम क्षेत्रों के हिसाब से देश की राजधानी दिल्ली तीन हिस्सों में नार्थ दिल्ली, साउथ दिल्ली, ईस्ट दिल्ली में बंटी हुई है। इन नगर निगमों में 12 जोन है। इसके अलावा नई दिल्ली एक नगर पालिका भी है।

हालाकि राजस्थान सरकार के फैसले का बीजेपी तो विरोध कर ही रही है लेकिन सरकार के अंदरखाने ही अनबन शुरू हो गई है।यंहा तक डिप्टी सीएम सचिन पायउट ने भी इस फैसले के विरोध में उतर आए है।

पायलट ने कहा कि जो जो पार्षद का चुनाव नहीं जीत सकताउसको सीधे मेयर बनाना गलत है। सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा कहा है कि सीधा चुनाव होजनता से सीधा जुड़ाव हो। हमने पहले सीधे जनता की और से निकाय प्रमुख चुनने की बात कही थीलेकिन उसको बदल दिया गया। यहां तक तो ठीक थालेकिन पार्षद का चुनाव लड़े बिना या जीते बिना किसी को भी मेयर-सभापति बनाना गलत है।

इससे पहले केबिनेट मंत्री रमेश मीना और प्रताप सिंह खाचरियावास ने इसका विरोध किया था। और जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं के साथ धोखा बताया था।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील