News

तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना जारी

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़ स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। पूरी रात सिविल लाइंस फाटक पर ही गुजारने के बाद मंगलवार सुबह सभी सिविल लाइंस से शहीद स्मारक पहुंचे। जहां दिन के 3 बजे तक धरना जारी रहा। जिसके बाद बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे लोग पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) कार्यालय की तरफ बढ़े। जिन्हे पुलिसबल द्वारा रोक दिया गया। 

पीसीसी की तरफ जा रहे लोगों के कारण ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस ने ट्रैफिक बिगड़ता देख भीड़ को आगे नहीं बढ़ने दिया। जिसके कारण प्रदर्शन कर रहे लोग फिर शहीद स्मारक पहुंचे। जहां प्रदर्शन लगातार जारी है। इस दौरान सांसद किरोड़ी लाल मीणा, भाजपा से रामचरण बोहर, सुमन शर्मा और कई नेता मौके पर पहुंचे और धरना दिया।

पिछले करीब 15 दिन से अभ्यर्थी स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की जनवरी में प्रस्तावित तिथि को आगे बढाने, पदों में बढ़ोतरी करने, बाहरी राज्यों के छात्रों का कोटा निर्धारित करने की मांग कर रहे थे। अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी के गेट पर भी धरना दे रहे थे। सांसद किरोडी लाल मीणा ने धरने का समर्थन दिया। सोमवार को रैली लेकर सिविल लाइंस फाटक पर पहुंचे और पुलिस के रोकते ही धरने पर बैठ गए।

प्रदर्शन के दौरान भारी सुरक्षाबल मौके पर तैनात रहा। जिसमें पुलिस की टीम के साथ घुड़सवार भी मौजूद रहे। जिन्होंने पीसीसी के ऑफिस जा रही भीड़ को बीच रास्ते में ही रोक लिया।

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल