News

अमेरिका के डेमोक्रेट सांसदों ने भारत-पाकिस्तान से तनाव कम करने की अपील,

savan meena

न्यूज – अमेरिका के डेमोक्रेट सांसदों ने जम्मू कश्मीर की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने नई दिल्ली और इस्लामाबाद में मौजूद अपने अमेरिका राजदूतों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने का आग्रह किया है।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है। डेमोक्रेट सांसदों के समूह ने शुक्रवार को भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर और पाकिस्तान में राजदूत पॉल डब्ल्यू जोन्स को पत्र लिखकर कहा कि ऐसे हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहतर नहीं हो पाएंगे।यह वैश्विक शांति और अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।


पत्र में कहा गया है कि पाकिस्तान और भारत दोनों ही अमेरिका के महत्वपूर्ण सहयोगी है। लिखा गया कि अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया के साथ ही इस क्षेत्र में तनाव कम होना अमेरिकी हितों के लिए आवश्यक है। यह बेहद आवश्यक है कि हम भारत-पाक सरकार के साथ अपने संबंधों का लाभ लेकर स्थिति को बेहतर कर सकें।

पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले डेमोक्रेट्स सांसद में इल्हान उमर, राउल एम ग्रिजल्वा, एंडी लेविन, जेम्स पी मैक्वर्न, टेड ल्यु और एलन लोवेनथाल शामिल हैं।

इससे पहले गुरुवार को कश्मीर में मानवाधिकार स्थिति को लेकर अमेरिका के दो सांसदों ने चिंता जाहिर करते हुए विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से अपील की थी कि वह कश्मीर में संचार माध्यमों को तत्काल बहाल करने और हिरासत में लिए गए सभी लोगों को छोड़ने के लिए भारत सरकार पर दबाव डालें।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील