News

अमेरिका भारत को 6 करोड़ टीके जारी करें, अमेरिका के सिविल राइट्स एक्टिविस्ट जैकसन ने की मांग

savan meena

अमेरिका भारत को 6 करोड़ टीके जारी करें : कोरोना से बुरी तरह प्रभावित भारत के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका टीके की छह करोड़ खुराक जारी करे।

अमेरिका के सिविल राइट्स एक्टिविस्ट रेव जेसे जैकसन ने यह मांग की है।

उन्होंने कहा कि भारत जिस तरह के स्वास्थ्य संकट से गुजर रहा है उस स्थिति में बड़े स्तर पर टीकाकरण से ही नियंत्रण संभव है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से वरिष्ठ सिविल राइट्स कार्यकर्ता ने उठाई मांग

अमेरिका भारत को 6 करोड़ टीके जारी करें : जैकसन ने कहा कि भारत में हालात बहुत खराब हैं।

अगर हवा इसी तरह चलती रही और हमने इसे रोकने की कोशिश नहीं की तो पूरी दुनिया इस हवा की चपेट में आ जाएगी।

उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर पर ऑक्सीजन बनाने वाली कंपनियों से बात कर रहे हैं

जिससे वहां के लोगों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिल सके।

इसके अलावा फार्मा कंपनियों से दवा की आपूर्ति के लिए बात चल रही है।

अब दुनिया सीमा में नहीं बंध सकती

अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ मल्टी एथनीक फिजिशियन्स के चेयरमैन डॉक्टर विजय प्रभाकर ने कहा कि सभी की जिम्मेदारी है कि हर कोई भारत की मदद करें। हम जिस दुनिया में रहते हैं उसे सीमा में बांधकर नहीं रख सकते। इस तरह शिकागो के भी कुछ लोगों ने कहा है कि वह भारत को हर संभव मदद को तैयार है जिससे वहां पर जरूरी मेडिकल उपकरणों की किल्लत न हो।

भारत की मदद को सुंदर पिचाई सहित 3 सीईओ आगे आए

भारत में कोरोना की दूसरी लहर से निपटने में सहयोग के लिए वैश्विक टास्कफोर्स की संचालन समिति से तीन नामी भारतीय अमेरिकी सीईओ जुड़ गए हैं। इनमें गूगल के सुंदर पिचाई डेलायट के पुनीत रंजेन और एडवोकेट शांतनु नारायण शामिल हैं। यह टास्क फोर्स कॉर्पोरेट की पहल पर बनाया गया है। इसी सूची में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सीईओ मार्क सुजमेन, बिजनेस राउंडटेबल के सीईओ और अध्यक्ष जोशुआ वोल्टेन, यूएस चेंबर ऑफ कॉमर्स के सीईओ सुजाने क्लार्क का नाम भी शामिल हैं।

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"