News

आमिर ने लिया टेस्ट से संन्यास, पाकिस्तानी नागरिकता भी छोडेगें..

savan meena

डेस्क न्यूज – पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने सीमित ओवर के मैच पर ध्यान देने के लिए यह फैसला किया।

उनके करीबी क्रिकेटरों का दावा है कि आमिर अब पाकिस्तान के लिए नहीं खेलना चाहते हैं। उन्होंने ब्रिटेन की नागरिकता के लिए आवेदन दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर ब्रिटेन में मकान भी खरीदने वाले हैं ताकि स्थायी रूप से वहीं रह सकें। आमिर ने 2016 में ब्रिटिश नागरिक नरगिस मलिक से शादी की थी।

27 साल के आमिर ने कहा, 'क्रिकेट के पारंपरिक प्रारूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है। मैंने इस लंबे फॉर्मेट से दूर जाने का फैसला किया है'

आमिर ने 17 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ 2009 में पहली बार टेस्ट खेला था। 10 साल लंबे टेस्ट करियर में उन्होंने 36 मैच खेले। इस दौरान 119 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका औसत 30.47 रहा। वेस्टइंडीज के खिलाफ अप्रैल 2017 में 44 रन पर 6 विकेट उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा।

आमिर ने कहा, 'अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्डन कप सहित अगले सीरीज के लिए में सर्वश्रेष्ठल योगदान देना चाहूंगा। संन्यासस का ऐलान करना आसान फैसला नहीं था और काफी समय से इस बारे में सोच रहा था, लेकिन आईसीसी वर्ल्डन टेस्टफ चैंपियनशिप जल्दर ही शुरू होने वाली है और पाकिस्तानन के पास कुछ बेहतरीन युवा तेज गेंदबाज हैं ऐसे में टेस्टल क्रिकेट से अलग होने के लिए सही समय है।'

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील