News

ओमान खाडी में हुए विस्फोट के बाद, अमेरीका-ईरान के बीच तनातनी बढ़ी

savan meena

वाशिगंटन – अमेरीका और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच अब एक ओर बवाल हो गया है।  ओमान की खाडी में गुरूवार को हुए टैंकरों में विस्फोट का आरोप अमेरीका ने ईरान पर लगाया है। अमरीकी सेना ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि इसमें ईरान की स्पेशल फोर्स के लोग एक तेल टैंकर से विस्फोटक हटाते दिख रहे हैं. ओमान की खाड़ी में गुरुवार को हुए हमले में इस टैंकर को नुकसान हुआ था.

अमरीका ने जापान के टैंकर की तस्वीरें भी जारी की हैं, जहां विस्फोटक नज़र आ रहा है. जिसे वीडियो के मुताबिक बाद में हटा दिया गया, रिपोर्टों के मुताबिक ओमान की खाड़ी में नॉर्वे के एक टैंकर में भी तीन धमाके हुए. अमरीका ने इन हमलों के लिए ईरान को दोषी ठहराया है लेकिन ईरान ने इन आरोपों को पूरी तरह नकार दिया है.

यूएई में भी एक महीने पहले ही चार तेल टैंकरों पर हमला हुआ था. अमरीका ने तब भी ईरान पर आरोप लगाया था लेकिन कोई सबूत पेश नहीं किया था. ईरान ने तब भी उन आरोप को ग़लत बताया था, अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भी इन हमलों के लिए ईरान को ही दोषी ठहराया है.

उन्होंने कहा, "ये ईरान ने ही किया है क्योंकि आप वीडियो में उस नाव को देख सकते हैं. मुझे लगता है कि एक विस्फोटक फटा नहीं और शायद इस पर ईरान की पहचान थी. आप देख सकते हैं कि रात में नाव के जरिए विस्फोटक हटाने की कोशिश की जा रही है और विस्फोटक हटा भी लिया जाता है. ये नाव ईरान की थी, नाव में सवार लोग भी ईरान के थे. ईरान कोई सुबूत नहीं छोड़ना चाहता लेकिन शायद उसे पता नहीं कि हम अंधेरे में चीज़ें ढूंढ निकालने में माहिर हैं."

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील