News

फर्जी हलफनामा दायर करने के केस में सलमान खान बरी: जाने क्या था मामला ?

Ranveer tanwar

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को काला हिरण के अवैध शिकार मामले में फर्जी हलफनामा प्रस्तुत करने के केस में बरी कर दिया गया है. उनपर यह आरोप था कि उन्होंने अवैध शिकार के इस मामले में हथियार को लेकर फर्जी हलफनामा प्रस्तुत किया था.

सलमान खान पर यह आरोप था कि उन्होंने 1998 में काले हिरण शिकार मामले के दौरान अपने हथियार का लाइसेंस गुम हो जाने के कारण जो शपथ पत्र पेश किया था, वह फर्जी था. पिछली सुनवाई जो 11 जून को सीजेएम ग्रामीण कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इसमें सलमान खान के वकील ने कोर्ट में कहा था कि सलमान खान इरादा झूठा शपथ पत्र दाखिल करने का नहीं था.

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान एकमात्र ऐसे आरोपी थे, जिन्हें अक्टूबर 1998 में जोधपुर के पास कनकनी गांव में दो काला हिरणों का शिकार करने के मामले में दोषी ठहराया गया था। निचली अदालत ने खान को पिछले साल पांच साल की कैद की सजा सुनाई थी, जबकि पांच अन्य सह आरोपियों को बरी कर दिया था। खान फिलहाल जमानत पर हैं।

बता दें कि इससे पहले अप्रैल माह में काले हिरण शिकार मामले में सीजेएम ग्रामीण कोर्ट के आदेश के खिलाफ सलमान खान की ओर से दायर अपील पर सुनवाई टल गई थी। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 4 जुलाई की तारीख दी है साथ ही इस दौरान सलमान खान को कोर्ट में मौजूद रहने का आदेश दिया थी। दरअसल कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता महेश बोड़ा की तबियत खराब होने की वजह से सलमान खान के वकीलों ने कोर्ट से यह अगली तारीख मांगी थी।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील