News

महिला फुटबॉल विश्वकप के बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हो..

savan meena

डेस्क न्युज (एस आई) – फ्रांस में खेले जा रहे विश्वकप में कई टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है वही अभी भी कई टीमें नाकऑउट की उलझन में है।

इस टुर्नामेंट में 24 टीमें भाग ले रही है, जिन्हें 6 ग्रुपों में बांटा गया था,

ग्रुप ए –  फ्रांस , नार्वे, नाईजीरिया, दक्षिण कोरिया

ग्रुप बी – जर्मनी, चीन, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका

ग्रुप सी – इटली, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, जमैका

ग्रुप डी – इग्लैंड, जापान, अर्जेटीना, स्काटलैण्ड

ग्रुप ई – नीदरलैंड , कनाडा, केमरून, न्यूजीलैड

ग्रुप एफ – अमेरिका , स्वीडन, चिली, थाईलैंड

ग्रुप ए में फ्रांस, ग्रुप बी में जर्मनी, ग्रुप सी में इटली, ग्रुप डी में इग्लैंड, ग्रुप ई में नीदरलैंड, ग्रुप एफ में अमेरिका पहले स्थान पर रहे, और अगले दौर में प्रवेश कर चुके है।

प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली टीमें और मैच… प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबलें 22 जून से 26 जून तक होगें।

22 जून – जर्मनी-नाइजीरिया,

23 जून – नार्वे-ऑस्ट्रेलिया, इग्लैंड-कैमरून,

24 जून – फ्रांस-ब्राजील ,स्पेन-अमेरिका,

25 जून – स्वीडन-कनाडा, इटली-चीन,

26 जून – नीदरलैंड-जापान

इनमें से जीतने वाली टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी। और 28 जून -29 जून को क्वार्टर फाइनल के मुकाबलें होगें। 3 – 4 जूलाई को सेमीफाइनल , सेमीफाइल में हारने वाली टीमे तीसरे स्थान के लिए 6 जूलाई को आमने-सामने होगी। जबकि इस विश्वकप का फाइनल 7 जूलाई को होगा।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील