News

हत्या के प्रयास में ईनामी बदमाश गिरफ्तार

Ranveer tanwar

राजधानी पुलिस ने जवाहर सर्किल इलाके में एक युवक को गोली मारकर हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शरण देने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है।

डीसीपी (ईस्ट) राहुल जैन ने बताया कि मामले में फरार चल रहे बदमाश गणेश जाट (44) निवासी कैलाशपुरी एमडी रोड लालकोठी को गिरफ्तार किया गया है। उस पर 11 हजार रुपए का ईनाम घोषित है। लालकोठी थाने में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास व लड़ाई-झगड़े के और जवाहर सर्किल व प्रतापनगर में आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज है। पूर्व में भी गणेश जाट हत्या के प्रकरण में दस वर्ष की सजा काट चुका है।

मुखबिर से सूचना मिली कि ईनामी बदमाश गणेश जाट स्कोर्पियों गाड़ी से दिल्ली रोड की ओर से मालवीय नगर की ओर आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने टर्मिटल-2 के पास स्केर्पियो गाड़ी को रोका। जिसमें गणेश जाट गाडी की पिछली सीट के पीछे छुपा मिला। पुलिस ने आरोपी गणेश जाट को गिरफ्तार किया। उसको शरण देने वाले आरोपी मालवीय नगर के हिस्ट्रीशीटर रूपा मीणा, गोपेश दक्षित निवासी हिण्डौन करौली व विश्राम मीणा निवासी बस्सी को भी गिरफ्तार किया गया।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील