Social Media

अशोक गहलोत का तीखा हमला : पहले से जानता था पायलट निकम्मा, नाकारा और धोखेबाज है

ChandraVeer Singh

जयपुर.  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर सचिन पायलट पर तीखा हमला किया है. सोमवार को अशोक गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट ने कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है, उन्हें काफी कम उम्र में बहुत कुछ मिल गया था. सीएम ने कहा कि उन्हें पता था कि सचिन पायलट नाकारा थे.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की मांग नहीं की गई. हम जानते थे कि वो निकम्मे थे, नाकारा थे लेकिन…

इससे पहले भी राजस्थान के सीएम की ओर से सचिन पायलट पर निशाना साधा जा चुका है. अब सोमवार को अशोक गहलोत ने कहा कि हमने कभी सचिन पायलट पर सवाल नहीं किया, सात सालों में एक राजस्थान ही ऐसा प्रदेश है जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की मांग नहीं की गई. हम जानते थे कि वो निकम्मे थे, नाकारा थे लेकिन मैं यहां बैंगन बेचने नहीं आया हूं, मुख्यमंत्री बनकर आया हूं. हम कभी भी नहीं चाहते हैं कि उनके खिलाफ कोई भी कुछ बोले, सभी ने उनको बेइंतहां सम्मान दिया है.

अशोक गहलोत ने क्या-क्या कहा-

 गहलोत का बड़ा बयान:- पायलट को कम उम्र में सबकुछ मिल गया

:- हमने पायलट को पीसीसी अध्यक्ष हटाने की बात कभी नहीं की, जबकि हम ये जानते थे कि ये अध्यक्ष निकम्मा और नाकारा है

:- सचिन पायलट ने बहुत गंदा खेल खेला

:- मुंबई के कॉर्पोरेट हाउस सचिन पायलट को फंडिंग कर रहे हैं

:- भाजपा के 40विधायकों का भी मानना है- बीजेपी की ये हाॅर्स ट्रेडिंग आत्मघाती साबित होगी

:- पायलट ने कांग्रेस की पीठ में छुरा भोंका

:- हमने पायलट की सारी साजिश का पर्दाफाश किया

:- पायलट लोगों को लड़वाने का काम करते रहे हैं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीसी के अंत में कहा:- सत्यमेव जयते

गहलोत का आरोप- बीजेपी कर रही है फंडिंग

पूर्व डिप्टी सीएम पर सीएम गहलोत ने आरोप लगाया कि ये जो खेल अभी हुआ है, वो दस मार्च को होना था. 10 मार्च को मानेसर गाड़ी रवाना हुई थी, लेकिन तब हमने उस मामले को सभी के सामने लाए. अशोक गहलोत ने कहा कि वो कांग्रेस का अध्यक्ष बनना चाहते थे, बड़े-बड़े कॉरपोरेट उनकी फंडिंग कर रहे हैं. बीजेपी की ओर से फंडिंग की जा रही है, लेकिन हमने सारी साजिश फेल कर दी.

राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि वर्तमान में देश में गुंडागर्दी हो रही है,
अपनी मनमर्जी के हिसाब से छापे मारे जा रहे हैं. मुझे तो दो दिन पहले ही पता लग गया था कि मेरे करीबियों के छापे पड़ेंगे. अशोक गहलोत ने दावा किया कि आज सचिन पायलट के समर्थन में इतने वकील केस लड़ रहे हैं, सभी महंगी फीस वाले हैं तो पायलट के पास पैसा कहां से आ रहा है. क्या सचिन पायलट सभी पैसा दे रहे हैं?

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील