Social Media

#HappyBirthDayGoogle – 21 साल का हुआ गूगल..

savan meena

स्पेशल रिपोर्ट – सर्च इंजन Google आज अपना 21 वां जन्मदिन मना रहा है। Google की स्थापना 1998 में सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज ने की थी और अब यह 100 से अधिक भाषाओं में पूरी दुनिया में काम करता है।

गूगल ने अपने जन्मदिन पर अपने डूडल को खास बनाया है, डूडल पर अपनी बचपन की तस्वीर लगाई है,साथ ही उस पर 27 सितंबर 1998 का एक टाइमस्टैम्प भी है।

1998 में, ब्रिन और पेज ने एक बड़े पैमाने पर सर्च इंजन की खोज की थी, तब उन्होनें गूगल लांच करने से पहले एक प्रोटोटाइप लॉन्च किया था। और इसे एक पेपर Published किया।

उसमें लिखा था "हमने अपने सिस्टम का नाम Google रखा है, क्योंकि ये 10100 या googol के लिए कॉमन स्पेलिंग है और ये हमारे लार्ज स्केल सर्च इंजन बनाने के टार्गेट पर फिट बैठता है"

गूगल की फुल फार्म भी कम ही लोगों को पता है इसकी फुल फार्म है Global Organization of Oriented Group Language of Earth ,

गूगल एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो दुनिया की सबसे बडा सर्च इंजन होने के साथ ही इंटरनेट एनेलेटिक्स, क्लाउड कम्प्यूटिंग की सर्विसेस भी प्रोवाइड करता है।

गूगल की कमाई जानकर तो आप हैरान ही रह जाएगें, गूगल एक दिन में करीब 1 मिलियन यूएस डॉलर की कमाई करता है, इसे इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करें तो 6 अरब 85 करोड़ 22 लाख 50 हजार रूपये,

गूगल एक अमेरिकी कंपनी है जिसका हेडक्वाटर्र अमेरिका के केलिफोर्निया में है, वर्तमान में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई है जो भारतीय है। आज,Google दुनिया भर में हर साल अनगिनत प्रश्नों की खोज कर उनका उत्तर देता है। गूगल के बिना वर्तमान जीवन की कल्पना करना बहुत मुश्किल है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील