States

अभिनेता अक्षय कुमार ने असम रिलीफ फंड में दान किये 2 करोड़, बोले “कहां लेकर जाने है इतने पैसे”

savan meena

डेस्क न्यूज – हमेशा ही लोगों की मदद को आगे आने वाले बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने असम में आई बाढ़ से पीड़ित लोगों को भी मदद पहुंचाई थी। दरअसल अक्षय ने असम चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में एक करोड़ और काजीरंगा नेश्नल पार्क में बचाव कार्य के लिए 1 करोड़ रुपये डोनेट किए थे। इसको लेकर अक्षय ने कहा कि – भगवान ने उन्हें काफी पैसा दिया है तो वे इसे दान करने से पहले सोचते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि – कहां लेके जाने हैं ये पैसे।

अक्षय ने कहा कि बाढ़ के इलाकों से आ रही तस्वीरें देखकर उन्हें बहुत दुख हो रहा है इसलिए वे पैसे डोनेट करने में जरा भी नहीं हिचकिचा रहे। अक्षय ने कहा कि एक तस्वीर ने मुझपर काफी प्रभाव डाला जिसमें एक मां ने अपने बच्चे को कंधे पर टांगा हुआ था और वह बाढ़ के पानी से निकलने की कोशिश कर रही थी। उस महिला के चेहरे पर कोई डर या दुख नहीं था और ये खतरे की निशानी है।

ऐसा क्या क्या झेला होगा उसने कि उसे डर नहीं लगता। मैंने इन तस्वीरों को देखकर सोचा – नहीं ये मेरी पत्नी और बेटी के साथ नहीं हो सकता। ऐसी फोटो चुभती हैं। इसीलिए मैंने ये सब किया।

अक्षय ने कहा कि मुझे काजीरंगा के जानवरों की तस्वीरें भी मिलीं। उसमें डूबते और चीखते गैंडे दिखाई पड़ रहे थे। हम सब को ऐसे समय में साथ आना चाहिए। आप 2 से 5 लाख डोनेट कर सकते हैं। ऐसे ही एक राष्ट्र बनता है और मानवता इसी का नाम है। अक्षय ने डोनेशन देने वाले सभी लोगों का प्रशंसा की। आपको बता दें कि हाल ही जारी हुई फोर्ब्स की सूची के मुताबिक अक्षय कुमार दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हस्तियों में शामिल हैं। असम बाढ़ पीड़ितों के लिए दी गई डोनेशन की जानकारी अक्षय कुमार ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी। तब अक्षय ने लोगों से भी अपील की थी कि वो इस मुश्किल घड़ी में असम के लोगों की मदद के लिए आगे आएं।

अक्षय ने कहा कि ईमानदारी से कहूं जब मैंने पैसे दिए तब मुझे उतना अच्छा नहीं लगा लेकिन जब मुझे असम के मुख्यमंत्री का कॉल आया और उन्होंने कहा कि – आपके डोनेशन के बाद बहुत सारे और लोगों ने डोनेशन दिया तब मुझे बहुत खुशी हुई। मुझे अहसास हुआ कि हमारा राष्ट्र सबसे शानदार है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील