States

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी का अर्थव्यवस्था को लेकर हमला..

savan meena

न्यूज –  देश में आर्थिक मंदी पर बीजेपी चौतरफा घिरती नजर आ रही है. लेकिन मंदी पर बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी अलग ही तर्क दे रहे हैं. उन्होंने मंदी के पीछे सावन-भादो महीने को जिम्मेदार ठहराया है. सुशील मोदी ने ट्विटर पर लिखा,"वैसे तो हर साल सावन-भादो में मंदी रहती है, लेकिन इस बार मंदी का ज्यादा शोर मचाकर कुछ लोग चुनावी पराजय की खींझ उतार रहे हैं."

बता दें कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के आंकड़े भी बता रहे हैं कि देश की आर्थिक विकास की दर करीब 6 साल में सबसे कम होकर 5 फीसदी पर पहुंच गई है. लेकिन फिर भी सुशील मोदी ने सावन-भादो पर इसका ठीकड़ा फोड़ा है,

जब सरकार से लेकर सरकारी अधिकारी और देश के अर्थशास्त्री ये मान रहे हैं कि देश में मंदी है, तो बिहार के डिप्टी सीएम ऐसी बातें क्यों कह रहे हैं

सुशील कुमार मोदी ने लिखा "केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए 32 सूत्री राहत पैकेज की घोषणा की है और 10 छोटे बैंकों के विलय की पहल की है. सरकार के इन उपायों का असर अगली तिमाही में होगा. वैसे तो हर साल सावन-भादो में मंदी रहती है, लेकिन इस बार मंदी का ज्यादा शोर मचा कर कुछ लोग चुनावी पराजय की खींझ उतार रहे हैं. बिहार में मंदी का खास असर नहीं है इसलिए वाहनों की बिक्री नहीं घटी, केंद्र सरकार जल्द ही तीसरा पैकेज घोषित करने वाली है"

सुशील कुमार मोदी के इस बयान की राजनीति से लेकर मीडिया में आलोचना हो रही है. बिहार में बीजेपी की धुर विरोधी पार्टी आरजेडी ने सुशील मोदी के बयान पर हमला बोला है. आरजेडी ने कहा, "पितृपक्ष का महीना आने वाला है, अब अफवाह मियां सुशील मोदी अपराधियों के आगे हाथ जोड़ कहेंगे कि हे माई-बाप सावन-भादो जा रहा है अब तो अपनी AK-47 की नोक से गरमागर्म नॉनवेज चाऊमीन खाना शुरू कर दो, ताकि बाजार में बहार आ जाए, क्योंकि हमारी बिरादर के ब्रादर ने सबका बेड़ा गर्क कर दिया है."

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील