बिहार

Bihar Crime News: बेतिया में पुजारी का सिर कटा शव मिलने से सनसनी, लोगों में आक्रोश

बिहार के बेतिया में एक पुजारी का सिर काट दिया गया। शव एक मंदिर में मिला, जबकि कटा हुआ सिर करीब एक किमी दूर दूसरे मंदिर में पड़ा मिला है। बुधवार सुबह लोग काली मंदिर में पूजा करने गए तो गेट पर कटा सिर देख कर सहम गए और पुलिस को सुचना दी । घटना को लेकर लोगोंं में रोष व्याप्त है।

Kunal Bhatnagar

बिहार से एक सनसनी खबर सामने आई है। जिसने एक बार फिर से बिहार में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति जग जाहिर कर दी है। घटना बिहार के बेतिया की है। जहां पर 10 अगस्त को बदमाशों ने एक गूंगे पुजारी का सिर काट दिया। पुजारी यहां पर 40 साल से पूजा कर रहा था। गोपालपुर थाना क्षेत्र के बकुलहार मठ स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी रुदल प्रसाद वर्णवाल (55) का सिर काटकर उसे चनपटिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव स्थित काली मंदिर में फेंक दिया गया। घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है।

सिर काट कर फरार

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पिपरा गांव के लोग 10 अगस्त बुधवार सुबह काली मंदिर में पूजा करने गए तो मंदिर के गेट पर कटा सिर देख दंग रह गए, देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। दोनों मंदिरों के बीच की दूरी करीब एक किलोमीटर है। ग्रामीणों ने बताया कि बकुलहर रामजानकी मंदिर के पुजारी मंगलवार की रात रोज की तरह मंदिर परिसर में ही सोए हुए थे। अपराधी छत से घुसे और पुजारी का सिर काट कर फरार हो गए। जैसे ही ग्रामीणों ने पुजारी का शव देखा वैसे ही इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई।

एक जगह धड़ तो दूसरी जगह सर मिलने से सनसनी

वहीं गोपालपुर व चनपटिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो बकुलहर गांव के एक ग्रामीण अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि बुधवार सुबह जब लोग मठ की ओर गए तो उन्हें राम जानकी मंदिर में खून दिखाई दिया। पुजारी का धड़ भी वहीं पड़ा हुआ था। इसी बीच सूचना मिली कि पिपरा के काली मंदिर में किसी का सर मिला है। यह सर पुजारी का ही था। दोनों मंदिरों के पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है।

डॉग एस्कॉर्ट टीम को भी बुलाया मौके पर

घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। उधर, चनपटिया व गोपालपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। डॉग एस्कॉर्ट टीम को भी बुलाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना के दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार