States

फ्लिपकार्ट के पुर्व सीईओ सचिन बंसल ने 700 करोड़ का निवेश किया,

savan meena

न्यूज – ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर रहे सचिन बंसल ने चैतन्य रूरल इंटरमीडिएशन डेवलपमेंट सर्विसेज में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी है। बंसल ने इस गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी में 739 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

फ्लिपकार्ट के पूर्व सीईओ और सह-संस्थापक माइक्रो-फाइनेंस कंपनी सीआरआईडीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभालेंगे।

बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि, 'सचिन की तरफ से कुल 739 करोड़ का निवेश किया जाएगा। वह सीआरआईडीएस के सीईओ की भूमिका भी संभालेंगे और व्यावसायिक विकास को और गति प्रदान करने के लिए अतिरिक्त सहायता प्रदान करेंगे।'

इसके साथ ही सीआरआईडीएस के सह-संस्थापक समित शेट्टी और आनंद राव अपनी भूमिकाओं में बने रहेंगे। इस संदर्भ में बंसल ने कहा कि, 'इस अधिग्रहण के साथ हम वित्तीय सेवाओं में प्रवेश कर रहे हैं।'

सीआरआईडीएस की शुरुआत साल 2009 में हुई थी। यह कंपनी दोपहिया वाहनों, हाउसिंग, छोटे कारोबारों और शिक्षा के लिए लोन प्रदान करती है।

कंपनी कर्नाटक, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में कारोबार कर रही है। इसकी 32 जिलों में 176 शाखाएं हैं और कंपनी के साथ 1,582 कर्मचारी जुड़े हैं। कंपनी के मुनाफे की बात करें, तो वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी को 7.25 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी ने 4.66 करोड़ रुपये कमाए थे।

पिछले साल वॉलमार्ट के हाथों फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद बंसल को लगभग एक अरब डॉलर की रकम मिली थी। वॉलमार्ट ने 16 अरब डॉलर में फ्लिपकार्ट में 77 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"