झारखंड

Jharkhand: नाबालिग को अगवा कर बनाया शादी का दबाव, धर्म परिवर्तन का भी आरोप

Om prakash Napit

झारखंड में दलित व आदिवासी नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म एवं सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अब एक मामला हजारीबाग से सामने आया है। एक नाबालिग लड़की को घर से अगवा कर शादी का दबाव बनाया गया। इस मामले में धर्म परिवर्तन का भी आरोप है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने इस आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक झारखंड के हजारीबाग इलाके में एक नाबालिग लड़की को मुस्लिम समुदाय के युवक मोटरसाइकिल पर जबरन बिठा कर ले गए और शादी का दबाव बनाया। लड़की की मां ने बताया, "शाहिद अंसारी 4 तारीख को अपने दोस्तों के साथ आया और हमको डराने, धमकाने लगा। अरबाज और शाहिद अंसारी जबरन हमारी बेटी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए।"

इस मामले में एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया, ''नाबालिग लड़की के अपहरण की सूचना मिलने पर मामला दर्ज़ कर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। लड़की की बरामदगी और अभियुक्त की गिरफ़्तारी के लिए हमने राज्य के बाहर एक टीम भेजी थी। हमने लड़की को बरामद कर लिया है। लड़की का बयान न्यायालय के सामने दर्ज़ करा मेडिकल के लिए भेजा जाएगा।''

धर्म परिवर्तन के एंगल से भी जांच

एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया, ''हमने अभियुक्त के साथ एक और व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है। हमने कुल 2 लोगों को गिरफ़्तार किया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर क़ानून के अनुसार कार्रवाई होगी। धर्म परिवर्तन की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन पुलिस इस बिंदू पर भी जांच करेगी।''

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल