States

नगर निगम घमासान : निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर के खिलाफ अगले सप्ताह शुरू हो सकती है न्यायिक जांच

Ranveer tanwar

जयपुर नगर निगम की निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के बाद खिलाफ राज्य सरकार अगले सप्ताह न्यायिक जांच शुरू करवा सकती है।गौरतलब है की पिछले सप्ताह स्वायत्त शासन विभाग ने न्यायिक जांच करवाने का प्रस्ताव नगरीय विकास मंत्री (UDH) मंत्री शांति धारीवाल को भिजवाया था, वही मंत्री ने मंजूरी दे दी है। संभावना है कि अगले सप्ताह ये प्रस्ताव विधि विभाग में जाने के बाद विभाग के पैनल में शामिल न्यायिक अधिकारियों में से किसी के भी जरिए जांच शुरू करवाई जा सकती है।

स्वायत्त शासन विभाग के सूत्रों की माने तो दो दिन पहले शुक्रवार को निलंबित मेयर और तीनों पार्षदों का जवाब आने के बाद इस प्रस्ताव को तैयार करके मंत्री के यहां भिजवाया गया था, जिसे मंत्री ने मंजूरी दे दी है। कहा जा रहा है कि अगर मेयर के खिलाफ न्यायिक जांच बैठती है तो उन्हे इस्तीफा भी देना पड़ सकता है। वहीं दूसरी तरफ ये भी बात सामने आ रही है कि जो मुकदमा ज्याेति नगर थाने में तीनों पार्षदों के खिलाफ हुआ है, उसकी चार्टशीट भी पुलिस ने तैयार कर ली है, जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश की जा सकती है।

सोमवार को हाईकोर्ट से भी आएगा फैसला

राज्य सरकार के निलंबन के आदेश को सौम्या गुर्जर ने राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर शुक्रवार को बहस भी हुई। बहस के बाद न्यायालय ने इसकी सुनवाई 14 जून को भी जारी रखने का निर्णय किया। संभावना जताई जा रही है कि 14 जून को इस मामले में कोर्ट भी अपना कोई फैसला सुना सकता है। कोर्ट में सौम्या गुर्जर की तरफ से दलील दी गई है कि उनका पक्ष सुने बिना ही सरकार ने उन्हें पद से निलंबित कर दिया, जबकि उनके खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज नहीं है।

वहीं सरकार ने यह भी कहा कि प्रार्थिया को नोटिस देकर जांच अधिकारी ने पक्ष रखने का समय भी दिया

इसके अलावा उन्होंने जांच करवाने वाले अधिकारी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एक आरएएस अधिकारी कैसे एक आईएएस अधिकारी या जनप्रतिनिधि की जांच कर सकता है। इधर सरकार ने इस मामले में पक्ष रखा है कि सरकार बिना पक्ष सुने प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही कर सकती है। वहीं सरकार ने यह भी कहा कि प्रार्थिया को नोटिस देकर जांच अधिकारी ने पक्ष रखने का समय भी दिया

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील