इंदौर में मुस्लिम लड़की के साथ घूम रहे हिन्दू युवक की भीड़ द्वारा पिटाई (चित्र साभार- @shubhjournalist)
इंदौर में मुस्लिम लड़की के साथ घूम रहे हिन्दू युवक की भीड़ द्वारा पिटाई (चित्र साभार- @shubhjournalist) 
मध्य प्रदेश

MP News: मुस्लिम युवती के साथ दिखने पर इंदौर में हिंदू युवक पर मजहबी भीड़ का हमला, बचाने आए 2 लोगों को मारे चाकू; देखें Video

Om Prakash Napit

MP Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर में मुस्लिम लड़की के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गए हिन्दू युवक पर हमले की खबर है। हमलावरों ने युवक को बचाने आए 2 अन्य लोगों को भी चाकू से निशाना बनाया है। हमलावरों ने मुस्लिम लड़की को भी सार्वजानिक तौर पर गैर इस्लामी और तमाम अन्य अपमानजनक बातें कहीं।

पुलिस ने 50 लोगों पर केस दर्ज करते हुए अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हमलावरों का सरगना मुजम्मिल बताया जा रहा है जो ड्रग्स सप्लायर भी है। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। घटना गुरुवार (25 मई 2023) की है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Since Independence पर यहां देखें मामले का पूरा Video...

रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे भावेश-नसरीन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला इंदौर के छोटी तुकोगंज थानाक्षेत्र का है। यहां रात लगभग 11:30 पर 20 साल का भावेश नामक हिन्दू युवक नसरीह सुल्ताना नाम की मुस्लिम लड़की के साथ रेस्टोरेंट गया था। नसरीन इंदौर के ही न्याय नगर की रहने वाली है।

रेस्टोरेंट से खाना खा कर जैसे ही भावेश और नसरीन बाहर निकले उन्हें एक भीड़ ने रोक लिया। यह जमावड़ा पुलिस कंट्रोल रूम के आगे हुआ था। भीड़ में जमा लोग भावेश और नसरीन से नाम पूछने के बाद उग्र हो उठे।

आरोप है कि इन सभी ने भावेश को गंदी-गंदी गालियां दीं और थप्पड़ मारे। नसरीन को भी गैर इस्लामी और तमाम अपमानजनक बातें कही गईं। लगभग 50 की संख्या में मौजूद यह भीड़ नसरीन के अब्बा से बात करने पर आमादा थी और उनका हिजाब खींच रही थी।

जैसे-तैसे भावेश अपनी बाइक से इस भीड़ से बच कर आगे निकला तो कुछ ही दूरी पर रीगल तिराहे पर दोनों को कट्टरपंथियों द्वारा फिर रोक लिया गया। ये सभी भावेश और नसरीन का वीडियो भी बना रहे थे।

बचाने आए चार युवकों पर हमला

इस बीच भावेश को घिरा देख कर बगल से गुजर रहे हिमांशु पटेल, रोहित बड़के, चिराग जैन और यश जोशी नाम के युवकों ने इन दोनों को भीड़ से बचाया। इन चारों युवकों ने भीड़ को समझाने की कोशिश की और भावेश व नसरीन को एक रिक्शा में बिठा दिया।

इस बात से नाराज हो कर हिंसक हो चुकी भीड़ से कुछ हमलावर निकल कर यश और हिमांशु को चाकू मारने लगे। फिलहाल यश और हिमांशु खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने इस मामले में 50 लोगों पर FIR दर्ज की है, साथ ही 6 को गिरफ्तार किया है।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"