मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो जवान हुए शहीद
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो जवान हुए शहीद 
मणिपुर

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो जवान हुए शहीद

Madhuri Sonkar

मणिपुर से एक बार फिर हिंसा की भड़क उठी है। उग्रवादियों के हमले में CRPF के दो जवान शहीद हो गए हैं।

दोनों जवान बिष्णुपुर जिले के नारनसेना इलाके में CRPF की 128वीं बटालियन के साथ तैनात थे। हमले की जानकारी पुलिस ने दी है।

पुल पर किया विस्फोटक हमला

जानकारी के अनुसार बीती रात कुछ उपद्रवियों ने कांगपोकपी, उखरूल और इंफाल पूर्व के ट्राइजंक्शन जिले में एक दूसरे पर फायरिंग कर दी थी। इस घटना में दो कुकी समुदाय के लोगों की मौत हो गई है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर 19 अप्रैल को मतदान हुआ था और जहां हिंसा की खबरें सामने आई थी। वहीं दूसरे चरण को लेकर 26 अप्रैल को मतदान हुआ है।

इन हमलों को लेकर मणिपुर के मैतेई रिसर्जेंस फोरम ने भारात सरकार ने कार्रवाई की मांग की है। प्रेस स्टेटमेंट ने आरोप लगाया कि कुकी समुदाय के लोग 16 अप्रैल को तेल और एलपीजी गैस के टैंकरों पर घात लगाकर बैठे हुए थे।

24 अप्रैल को एक पुल पर हमला भी किया था। हमले की वजह से 150 से ज्यादा ट्रक फंस गए थे। बता दें कि पिछले साल 3 मई को मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में एक 'आदिवासी एकजुटता मार्च' निकाला गया था। इस दौरान भड़की जातीय हिंसा में अब तक 180 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"