Rajasthan

Jaipur: पूर्व मंत्री की बेटी किडनैप, पिता को किया था फोन- ‘पापा मेरे पीछे लड़के पड़े है...'

जयपुर में सोमवार शाम कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत की 21 वर्षीय बेटी का अपहरण हो गया। इसके बाद केसावत ने देर रात प्रताप नगर थाने में पुलिस को इसकी सूचना देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

Om Prakash Napit

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक कांग्रेस नेता की बेटी के अपहरण होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में सोमवार शाम कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत की 21 वर्षीय बेटी अभिलाषा केसावत का अपहरण हो गया। गोपाल केसावत ने अपहरण की सूचना सोमवार देर रात प्रताप नगर थाने में पुलिस को दी और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

बताया जा रहा है कि केसावत की बेटी अभिलाषा सोमवार को सब्जी लेने बाजार गई थी वहां से उसका अपहरण किया गया है। वहीं जिस स्कूटी पर अभिलाषा घर से सब्जी लेने निकली थी उसे मंगलवार सुबह एयरपोर्ट रोड पर लावारिस बरामद किया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक्शन लिया और आला अधिकारियों के आदेश पर स्पेशल टीम का गठन किया है।

सब्जी लेने गई थी, पिता को किया था फोन

कांग्रेस नेता गोपाल केसावत ने जानकारी दी कि उनकी बेटी सेकंड ईयर में पढ़ती है जो सोमवार शाम तकरीबन 5:30 बजे घर से स्कूटी पर एनआरआई सर्किल की ओर सब्जी लेने गई थी। इसके बाद करीब 6 बजे अभिलाषा ने अपने पिता को फोन कर कहा कि ‘पापा मेरे पीछे लड़के पड़ गए, तुरंत गाड़ी लेकर आओ।’ वहीं इसके बाद गोपाल केसावत अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तुरंत गाड़ी लेकर पहुंचे तो उन्हें वहां बेटी और स्कूटी दोनों नहीं मिली।

अभी नहीं मिला सुराग, फोन स्विच ऑफ

गोपाल केसावत ने इसके बाद बेटी को कई बार फोन लगाया लेकिन उस फोन कॉल के बाद से लगातार अभिलाषा का फोन स्विच ऑफ आ रहा है। वहीं इसके बाद पीड़ित के रिश्तेदारों और परिचितों ने आसपास का पूरा इलाका छान मारा लेकिन कहीं पर भी बेटी का कोई सुराग नहीं मिला।

घटना को लेकर प्रताप नगर थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू पर जांच की जा रही है। पुलिस वारदात के स्थान से आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार