Rajasthan

Jaipur: पूर्व मंत्री की बेटी किडनैप, पिता को किया था फोन- ‘पापा मेरे पीछे लड़के पड़े है...'

Om prakash Napit

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक कांग्रेस नेता की बेटी के अपहरण होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में सोमवार शाम कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत की 21 वर्षीय बेटी अभिलाषा केसावत का अपहरण हो गया। गोपाल केसावत ने अपहरण की सूचना सोमवार देर रात प्रताप नगर थाने में पुलिस को दी और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

बताया जा रहा है कि केसावत की बेटी अभिलाषा सोमवार को सब्जी लेने बाजार गई थी वहां से उसका अपहरण किया गया है। वहीं जिस स्कूटी पर अभिलाषा घर से सब्जी लेने निकली थी उसे मंगलवार सुबह एयरपोर्ट रोड पर लावारिस बरामद किया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक्शन लिया और आला अधिकारियों के आदेश पर स्पेशल टीम का गठन किया है।

सब्जी लेने गई थी, पिता को किया था फोन

कांग्रेस नेता गोपाल केसावत ने जानकारी दी कि उनकी बेटी सेकंड ईयर में पढ़ती है जो सोमवार शाम तकरीबन 5:30 बजे घर से स्कूटी पर एनआरआई सर्किल की ओर सब्जी लेने गई थी। इसके बाद करीब 6 बजे अभिलाषा ने अपने पिता को फोन कर कहा कि ‘पापा मेरे पीछे लड़के पड़ गए, तुरंत गाड़ी लेकर आओ।’ वहीं इसके बाद गोपाल केसावत अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तुरंत गाड़ी लेकर पहुंचे तो उन्हें वहां बेटी और स्कूटी दोनों नहीं मिली।

अभी नहीं मिला सुराग, फोन स्विच ऑफ

गोपाल केसावत ने इसके बाद बेटी को कई बार फोन लगाया लेकिन उस फोन कॉल के बाद से लगातार अभिलाषा का फोन स्विच ऑफ आ रहा है। वहीं इसके बाद पीड़ित के रिश्तेदारों और परिचितों ने आसपास का पूरा इलाका छान मारा लेकिन कहीं पर भी बेटी का कोई सुराग नहीं मिला।

घटना को लेकर प्रताप नगर थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू पर जांच की जा रही है। पुलिस वारदात के स्थान से आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील