Rajasthan

Rajasthan Budget 2023: किसानों को दो हजार यूनिट तक बिजली फ्री, छोटे कृषकों को बीज मुफ्त

Om prakash Napit

Rajasthan Budget 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सदन में बजट भाषण में कई बड़ी घोषणाएं हैं। उन्होंने कृषि बजट में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 5000 युवाओं को देश के विभिन्न भागों प्रशिक्षण कराया जाएगा। कृषि कॉलेजों में पशुपालन संबंधी विषय शामिल किए जाएंगे। नोखा बीकानेर और झुंझुनू में सहायक कृषि निदेशक कार्यालय खोले जाएंगे।

किसानों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री किसान बिजली मित्र योजना में अनुदान दिया गया। राज्य में किसानों को दो हजार यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की घोषणा। इसके जरिए 11 लाख से अधिक किसानों को फायदा मिलेगा। खेती के लिए निर्बाध बिजली सप्लाई देने की घोषणा की। कृषक कल्याण कोष को 5 हजार करोड़ से बढ़ाकर 7 हजार करोड़ किया गया। युवाओं को खेती से जोड़ने के लिए राजस्थान युवा कृषक कौशल संवर्धन मिशन शुरु किया जाएगा।

जैविक खेती के लिए 5 हजार रुपए सब्सिडी

फार्म पॉन्ड के निर्माण पर 50 हजार किसानों को लाभांवित किया जाएगा। 50 हजार किसानों को जैविक खेती के लिए 5000 रुपए की एकमुश्त सब्सिडी दी जाएगी। इसके साथ ही 23 लाख लघु सीमांत किसानों को फसलों के बीज मुफ्त दिए जाएंगे। साल 2023 अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष है। 8 लाख लघु और सीमांत कृषकों को मक्का, संकर बाजरा, ज्वार, मिलेट्स बीज और प्रोत्साहन दिया जाएगा। 60000 किलो को ग्रीन हाउस व अन्य सुविधा के लिए 1000 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा।

एक लाख किसानों को तारबंदी की स्कीम में लेने की भी घोषणा

इसके साथ ही अगले तीन वर्षों में अजमेर, अलवर, बांरा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, राजसमंद, सवाई माधोपुर जिलों को सिंचाई योजना में भी सौगात दी गई है। साथ ही राजस्थान क्रॉप प्रोडक्शन मिशन में 1 लाख किसानों को तारबंदी की स्कीम में लेने की भी घोषणा भी की गई है।

राजस्थान एग्रो टेक्निकल मिशन में 1 लाख किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए ढाई सौ करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। स्नातक कृषि स्नातक बेरोजगार युवाओं को 1 हजार ड्रोन उपलब्ध करवाए जाएंगे। टोंक में सेंटर फॉर एक्सीलेंस किसानों के लिए स्थापित किया जाएगा।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील