States

नये ट्रैफिक नियमों पर बोले केंद्रीय राज्य मंत्री वी.के सिंह बोले जो कानून का उल्लंघन कर रहे हैं, उन पर करवाई हो रही है,

savan meena

न्यूज – 1 सितंबर से लागू हुए नए मोटर व्‍हीकल एक्‍ट के आने के बाद चालान की राशि को लेकर हाय-तौबा मची है, इसपर केंद्रीय सड़क और परिवहन राज्यमंत्री वी.के सिंह ने बताया कि उनकी गाड़ी का भी चालान कट चुका है, उन्‍होंने बताया कि कुछ दिन पहले हाई स्पीड के चलते उनकी गाड़ी का चालान काटा गया था,

जिसकी जुर्माना राशि को उन्‍होंने चुकाया, वी.के सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले उनका ड्राइवर गाड़ी लेकर किसी काम से बाहर गया था, जब उनकी कार घर भी नहीं पहुंची थी, ट्रैफिक पुलिस की ओर से कार का चालान कटने का मैसेज उनके मोबाइल फोन पर आ गया, जब उनका ड्राइवर घर पहुंचा तो उसने वीके सिंह को पूरी घटना के बारे में बताया।

केंद्रीय मंत्री का कहना है कि चालान लोगों के रसूख को देखकर नहीं काटा जा रहा है, बल्कि जो कानून का उल्‍लंघन कर रहे हैं, उनपर करवाई हो रही है, मल्टीपल क्राइम (Multiple Crime) के लिए तो पुलिस कितनी धाराएं लगाती है. धारा लगाते समय ये तो नहीं देखा जाता कि दोषी आदमी पैसे वाला है या नहीं. इसलिए जिसने गलती की है, उसकी सज़ा तो मिलनी चाहिए, वीके सिंह ने कहा कि देश में अनुशासन बहुत जरूरी है. राजधर्म बिना राजदंड के नहीं चलता है. अनुशासन के लिए सख्ती और दंड जरूरी है. जब तक जेब के ऊपर भार नहीं आएगा. कानून का पालन पूरी तरह नहीं हो पायेगा।

बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली और गुरुग्राम समेत हरियाणा के कई जगहों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों के भारी-भरकम चालान कटने की खबरें आई थी, इनमें स्कूटी चालक से लेकर बुलेट चला रहे युवक के हजारों रुपए चालान कटे थे, इसके अलावा ऑटो और ट्रैक्टर को भी ट्रैफिक पुलिस ने चालान थमाया था।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील