उत्तर प्रदेश

Moradabad Love Jihad: मोहन बनकर मेहरबान अली ने रची लव जिहाद की साजिश, जाल में फंसने से बची हिन्दू लड़की

Om Prakash Napit

Moradabad Love Jihad: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के हिन्दू संगठनों ने हिन्दू युवती को लव जिहाद में फंसाकर मतांतरण का षडयंत्र नाकाम कर दिया है। जिहादी मानसिकता का मेहरबान अली ने मोहन नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर लड़की को जाल में फंसा लिया था और उसको कलियर शरीफ लेकर जा रहा था मगर उसका भेद खुल गया। पुलिस ने मेहरबान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्यार में फंसा मतांतरण का बनाने लगा दबाव

पुलिस के मुताबिक, मुस्लिम समुदाय के युवक मेहरबान ने खुद को मोहन बताकर थाना भोट इलाके की हिन्दू समाज की लड़की को लव जिहाद में फंसाने की साजिश रची थी। किसी तरह से युवती का नंबर हासिल कर उसने प्यार का नाटक किया।

मोहन नहीं, युवक का नाम मेहरबान है, यह जानकारी होने पर युवती ने उससे दूरी बना ली थी मगर वह उसके पीछे लगा रहा। उस पर मतांतरण को दबाव बनाने लगा। युवती उसके षडयंत्र में फंसकर विरोध नहीं कर पा रही थी।

हिन्दू संगठनों को हुआ शक तो पकड़ा गया

इसका फायदा उठाकर मेहरबान युवती को लेकर कलियर शरीफ लेकर जा रहा था। उसका इरादा हिन्दू लड़की का मतांतरण कराकर निकाह करने का था। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने शक होने पर पूछताछ की तो खुद को मोहन बता रहे मेहरबान का सच सामने आ गया।

सूचना पर रामपुर से लड़की के परिवारवाले पुलिस के साथ मुरादाबाद पहुंच गए। मेहरबान अली ने खुद को मोहन साबित करने के लिए फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा था। पुलिस ने रामपुर में थाना भोट क्षेत्र के मझरा गांव निवासी मेहरबान अली को गिरफ्तार कर लिया।

रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने मीडिया को बताया कि षडयंत्र और जालसाजी के मामले में मेहरबान के खिलाफ केस दर्ज कर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार

Tamanna Bhatia यहां करती है इन्वेस्ट, करोड़ों का टर्नओवर

TCS के कर्मचारियों को इनकम टैक्स का झटका, लाखों का थमाया नोटिस