States

मुंबई में भारी बारिश जारी, दिल्ली में अगले 24 घंटे में उमस से राहत की उम्मीद

savan meena

नई दिल्ली – मानसून लगभग पूरे देश पर छा गया है, लेकिन अभी भी देश का तीन चौथाई हिस्सा बारिश के लिए तरस रहा है। महाराष्ट्र के कई शहरों में आज सुबह से लगातार तेज बारिश हो रही है। मुंबई के ज्यादातर इलाकों में पानी भरने से जाम की स्थिति बनी हई है ।

विमानों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है। बारिश के चलते सुबह 9.15 बजे से विजिबिलिटी लगातार बदल रही है। इससे फ्लाइट्स देरी से उडान भर रही है, लेकिन अब तक कोई फ्लाइट रद्द होने की सूचना नहीं आयी है। तीन उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। दूसरी ओर दिल्ली में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट है। 

मौसम विभाग ने देश के 17 राज्यों में अगले 3 से 4 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान उत्तर-पूर्वी, दक्षिण और पश्चिमी तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

शनिवार और रविवार को पूर्वी राजस्थान, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र में भारी बारिश हुई। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में लगातार बारिश से 14 जलाशयों में पानी बढ़ गया है। नासिक में 24 घंटे में रिकार्ड 17 सेमी से ज्यादा बारिश हुई। गोदावरी नदी के किनारे बसे 250 परिवारों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। 

गुजरात के वलसाड में भी बाढ़ के हालात हैं

मौसम विभाग  के आकंडों के मुताबिक अब तक 20 राज्यों में सामान्य से कम बारिश हुई है। 1 जून से 7 जूलाई तक सामान्य बारिश 225.4 मिमी होनी चाहिए थी। लेकिन अब तक देश में 179 मिमी बारिश हुई। 

रविवार को देश में सामान्य से 39% ज्यादा बारिश हुई

कमजोर मानसून के चलते देश में खरीफ की फसलों पर भी प्रभाव दिखाई दिया।  भारतीय कृषि मंत्रालय के मुताबिक, जून और जुलाई के पहले हफ्ते में मानसूनी बारिश कम होने से खरीफ की फसल प्रभावित हुई है। और पिछले साल के मुताबिक खरीफ फसलों की बुवाई 27 फीसदी तक घटी है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील