Iran का बड़ा फैसला, ईरान में फंसे भारतीयों से मिल सकेंगे अधिकारी
Iran का बड़ा फैसला, ईरान में फंसे भारतीयों से मिल सकेंगे अधिकारी  
अन्तरराष्ट्रीय

Iran का बड़ा फैसला, ईरान में फंसे भारतीयों से मिल सकेंगे अधिकारी

Madhuri Sonkar

इजरायल-ईरान तनाव के बीच भारत के लिए राहत की खबर आई है। ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने एलान किया है कि तेहरान जल्द ही भारत के अधिकारियों को 17 भारतीयों से मिलने की इजाजत दी जाएगी।

ईरान की नौसेना ने हाल ही में इस्राइल के अरबपति इयाल ओफर का मालवाहक जहाज अपने कब्जे में ले लिया था। इस जहाज पर 17 भारतीय भी सवार थे। इन लोगों को वापस लाने के लिए विदेश मंत्री ने ईरान के विदेश मंत्री से बात की है।

जहाज ने बंद किया ट्रैकिंग डाटा

ईरान की नौसेना ने होर्मुज जलडमरूमध्य के पास ओमान की खाड़ी में भारत की ओर आ रहे इस्राइली अरबपति के इस जहाज को अपने कब्जे में ले लिया था।

इस जहाज पर 17 भारतीय सवार थे। सबसे पहले हेलीकॉप्टर से इस्राइली जहाज पर हमला किया गया था और इसके बाद ईरान की नौसेना ने इस पर कब्जा कर लिया था। जहाज का नाम नाम एमएससी एरीज है।

ऐसा बताया जा रहा है कि जहाज ने अपना ट्रैकिंग डाटा बंद कर रखा था। बता दें कि दुबई से होर्मुज की ओर जाते समय इजरायल के जहाज अक्सर अपना टैकिंग डाटा बंद कर देते है।

विदेश मंत्री ने 17 भारतियों को सुरक्षित लौटाने की बात की
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने रविवार रात ईरान के विदेश मंत्री एच. अमीराब्दोल्लाहियन और इस्राइल के विदेश मंत्री इस्राइल काट्ज से फोन पर बात की थी। रविवार शाम हुई बातचीत में ईरान-इस्राइल संघर्ष की वजह से बने हालात पर चर्चा की गई थी।

इस दौरान ईरान द्वारा कब्जे में लिए गए जहाज पर मौजूद 17 भारतीयों की सुरक्षित वापसी पर भी चर्चा बात हुई थी। इसके साथ ही तेहरान से सहायता का अनुरोध किया था।

ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जब्त मालवाहक जहाज से संबंधित विवरणों पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चालक दल के साथ भारत सरकार के प्रतिनिधियों की बैठक जल्द से जल्द कराई जाएगी।

गौरतलब है कि ईरान के दूतावास पर इजरायल ने एयर स्ट्राइक कर दी थी। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी। इसको लेकर दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है। इसके बाद ईरान ने इजरायल पर 330 ड्रोन मिसाइले दागी है। वहीं शनिवार को भारत की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई थी कि कोई भी भारतीय ईरान और इजरायल की यात्रा पर न जाएं।

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के 8 राज्यों की 49 सीट पर हुआ मतदान, पश्चिम बंगाल में 73% पड़ा वोट

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर