सीमा हैदर को पाकिस्तानी डकैतों ने धमकी दी (तस्वीर- ट्विटर/फाइल फोटो) 
अन्तरराष्ट्रीय

Pakistan: 'सीमा हैदर को लौटा दो, वर्ना...' पाकिस्तानी डकैतों ने वीडियो जारी कर दी धमकी; देखें VIDEO

Om Prakash Napit

Video from Pakistan on Seema Haider: पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर को लेकर उसके मुल्क में बवाल मचा हुआ है। वहां के लोग उसे गद्दार बता ही रहे हैं। इसी बीच अब डकैतों ने भी धमकी देना शुरू कर दिया है।

पाकिस्तानी डकैट रानो शार व उसके साथियों ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर सीमा को वापस नहीं भेजा, तो पाकिस्तान में मंदिरों पर हमले करेंगे। उसने सिंध के रेहरकी दरबार पर भी हमले की धमकी दी है। साथ ही कहा कि हिंदुओं को भी निशाना बनाएंगे।

Since Independence पर यहां देखें धमकी भरा VIDEO...

पाकिस्तानी डकैत ने वीडियो जारी कर कहा है, 'हमारी अपील है। हम कबीले वाले हैं। हमारी लड़की इधर से गई है। पाकिस्तान से इंडिया गई है। दिल्ली में गई है। ये बात समझ लो। अगर हमारी लड़की को वापस नहीं किया तो जहां जहां हिंदू मंदिर हैं, उन पर हमले करेंगे। इज्जत प्यारी है तो वापस कर दो। हम बलोच कौम के हैं।'

रानो शार का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपशब्दों का इस्तेमाल करता भी नजर आ रहा है।

जानें क्या है पूरा मामला?

सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भागकर भारत आई है। उसका कहना है कि PUBG गेम खेलते हुए उसे सचिन से प्यार हो गया। सचिन ग्रेटर नोएडा के एक गांव में रहता है। सीमा को देखने के लिए लोग दूर दूर से सचिन के घर आ रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में लोग उस पर काफी भड़क रहे हैं। सीमा ने कहा है कि वो गंगा नदी में स्नान करके हिंदू धर्म अपनाएगी, इस पर पाकिस्तानियों ने हैरानी जताई है।

उनका कहना है कि जो पाकिस्तान की नहीं हुई वो भारत की क्या होगी। पाकिस्तानियों का कहना है कि सीमा ने उन्हें भारत के सामने शर्मसार कर दिया है। वहीं कुछ पाकिस्तानियों का कहना है कि सीमा शुद्ध हिंदी बोल रही है तो वो पाकिस्तानी कैसे हो सकती है?

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार

Tamanna Bhatia यहां करती है इन्वेस्ट, करोड़ों का टर्नओवर

TCS के कर्मचारियों को इनकम टैक्स का झटका, लाखों का थमाया नोटिस