<div class="paragraphs"><p>Electric&nbsp; bus service&nbsp; starts in prayagraj&nbsp;</p></div>

Electric  bus service  starts in prayagraj 

 

credit: Amar Ujala

प्रयागराज

प्रयागराज प्रदूषण मुक्त होने के पथ पर , सडकों पर दौडेंगी शनिवार से इलेक्ट्रिक बसें

Prabhat Chaturvedi

इंतजार के घंटे खत्म हो गए हैं। लखनऊ के बाद अब प्रयागराज में इलेक्ट्रिक बस का संचालन शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले शनिवार 18 दिसंबर से संगम नगरी की सड़कों पर ई-बसों का संचालन शुरू हो जाएगा | प्रयागराज को लखनऊ में अपने मुख्यालय से भगवा रंग में रंगी 22 ई-बसें मिली हैं। इसमें शनिवार से 15 बसों का सडक पर संचालन शुरू हो जाएगा । इन बसों को नैनी स्थित सिटी बस के चार्जिंग स्टेशन पर खड़ा किया गया है।

प्रयागराज को मुख्यालय से कुल 50 ई-बसें मिलनी हैं। अभी पहले चरण में पांच रूटों पर 25 बसों का संचालन किया जाना है। प्रयागराज नगर परिवहन सेवा को मुख्यालय से गुरुवार तक 22 ई-बसें मिल चुकी हैं । शुक्रवार को तीन और बसें चलेंगी। इस बीच शुक्रवार को आरटीओ में 22 में से 15 बसों के पंजीकरण के साथ ही शनिवार 18 दिसंबर से इनका संचालन शुरू हो जाएगा. नगर परिवहन निदेशक टीकेएस बिसेन और एआरएम प्रशांत त्रिपाठी ने बताया कि चार्जिंग स्टेशन पूरी तरह तैयार है| एक बार में एक साथ 25 बसों को चार्ज किया जा सकता है ।

ई-बसों में रहेगी ये सुविधाएं

सुरक्षा के लिहाज से सभी बसों में पांच-पांच कैमरे लगाए गए हैं।

ई-बसों में पैनिक बटन दिये गए हैं , इसे दबाते ही नजदीकी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी।

जीपीएस बेस से होगी ई-बसों की निगरानी

विकलांग व्यक्तियों को व्हील चेयर उपलब्ध कराने के लिए स्लाइड की व्यवस्था।

स्टॉप के लिए पुश बटन की व्यवस्था।

बैटरी चार्जिंग खत्म होने से 20 किमी पहले इंडिकेटर रिंग करेगा।

ई-बसों में 28 लोगों के बैठने की व्यवस्था, 22 लोग हैंगर पकड़ कर खड़े हो सकते हैं.

बस में म्यूजिक सिस्टम सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक चलेगा।

ड्राइवर के पास एक माइक, ताकि उसकी बात यात्रियों तक पहुंच सके।

ड्राइवर की स्टीयरिंग के पास लगे मॉनिटर में लगे सीसीटीवी में फुटेज आते रहेंगे।

एसी ई-बसों के दोनों गेट अपने आप बंद हो जाएंगे

इस तरह प्रयागराज में रहेगा ई-बसों का किराया

किलोमीटर - किराया

0-3  -   10 रुपए

3-6   - रु.15

6-10 - 20 रुपये

10-14 -   रु.25

14-19 -30 रुपये

19-24  -  35 रुपये

24-30 - 40 रुपये

30-36 - रु.45

36-42  -  रु.50

इन पांच रूटों पर होगा संचालन

बैरहना से शंकरगढ़

लालगोपालगंज से प्रयागराज जं

न्यू शांतिपुरम फाफामऊ से रेमंड नैनी

त्रिवेणीपुरम झाँसी से पुरमुफ़्टी

सिविल लाइंस बस स्टेशन से प्रतापपुर

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील