लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

Madhuri Sonkar

गणेश चतुर्थी की शुरूआत हो चुकी है। देश भर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) की धूम मची है। 

‘लालबागचा राजा’ के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने सोने का मुकुट दान में दिया है।

गणपति बप्पा मोरया के जयकारे के साथ लालबागचा राजा की मूर्ति के अनावरण के बाद विशाल मुकुट पहनाया गया। यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 

लालबागचा राजा का फर्स्ट लुक कल गुरुवार शाम को देखने को मिला। 

उनके सिर पर सोने का मुकुट था, जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है।

इसका मुख्य आकर्षण अनंत अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा लालबागचा राजा को दान किया गया 20 किलो सोने का मुकुट था।

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब