Best Place in Winter Visit: बर्फबारी का उठाना चाहते है लुत्फ, तो इंडिया की ये जगह है आपके लिए खास

Madhuri Sonkar

सर्दियों में लोगों को अक्सर घूमने का मन करता है। इस मौसम में लोग हमेशा बर्फबारी वाली जगह को चुनना पसंद करते है। आज हम आपको बताने जा रहें है। ऐसी ही जगह के बारे में जहां सर्दियों में एक बार आपको घूमने जरूर जाना चाहिए। यहां पर आपको प्राकृतिक के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे।

Winter | @Social Media

कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है, क्योंकि यहां की खूबसूरती देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। सर्दियों के मौसम में ये बेहद मनमोहक और खूबसूरत लगता है। पहाड़ों पर बसा शहर आपको दीवाना बना देगा।

Gulmarg | @Social Media

शिमला सर्दियों में सैलानियों के लिए एक परफेक्ट प्लेस है। बर्फबारी का आनंद लेने वाले लोगों के लिए शिमला उत्तर भारत के सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है। यह शहर घुमावदार पहाड़ियों और बर्फ से ढके जंगलों से घिरा हुआ है, जहां जाकर आप प्रकृति में खो जाएंगे।

Shimla | @Social Media

शिमला से सटा हुआ शहर कुल्लू अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। सर्दियों के दिनों में सफेद चादर से ढका हुआ देखने में बेहद ही मनमोहक लगता है। यहां पर आप प्राकृतिक का दीदार कर सकते है।

Kullu | @Social Media

भारत का स्कॉटलैंड कहा जाने वाला कर्नाटक में स्थित कुर्ग सर्दियों में घूमने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगह है। कर्नाटक के पश्चिमी घाट में स्थित यह जगह शांतिप्रिय लोगों की पहली पसंद है। धुंध भरे वातावरण में झर-झर झरते राजसी झरने और कॉफी के बागान किसी वंडरलैंड से कम नहीं है।

Kodagu | @Social Media

सर्दियों के दिनों में भारी हिमपात लद्दाख की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। सफेद बर्फ की चादर पर सूरज की हल्की रोशनी, मानों हीरे की चमक सा महसूस कराती है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर, शिमला, गुलमर्ग, कुल्लू, मनाली में ताजा हिमपात हो रही है और आप भी इसका मजा उठाना चाहते है, बैग पैक करें। जन्नत का दीदार करने निकल जाएं।

Ladakh | @Social Media