Rajesh Singhal
CM भजनलाल शर्मा ने वीवीआइपी विजिट के दौरान जयपुर में लगने वाले जाम से शहरवासियों को राहत देने के लिए बड़ा निर्णय किया है।
CM ने तय किया है कि उनके आने-जाने के दौरान अब शहर में ट्रेफिक नहीं रोका जाएगा। वे आम आदमी की तरह ही आएंगे-जाएंगे। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक यू. आर.साहू को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
ओटीएसी चौराहे पर लाल बत्ती पर सीएम का काफिला रुका देख कुछ लोग CM भजनलाल की फोटो लेते और वीडियो बनाते भी नजर आए। लोग यही कहते नजर आए कि ऐसा तो पहले कभी नहीं देखने को मिला, जब CM आम लोगों की तरह लाल बत्ती पर रुके हो। CM के इस निर्णय की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ की।
जयपुर में पिछले कई दिनों से वीवीआइपी विजिट बढ़ गई थी, जिसके कारण जेएलएन मार्ग और टोंक रोड सहित अन्य मार्गों पर जाम कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। CM खुद भी अभी जेएलएन मार्ग स्थित ओटीएस में रह रहे हैं। उनका जितनी बार भी आना जाना होता है, उतनी ही बार जेएलएन मार्ग पर ट्रेफिक रोका जाता है। बार-बार लगने वाले जाम के चलते ही CM ने यह निर्णय किया है।