फिल्मी अंदाज में छत से कूदा चोर, घायल होने के बावजूद भागता रहा

जयपुर के सोडाला थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब देर रात एक घर में चोर घुस गया। वो भी किसी फिल्मी चोर की तरह उसने 20 फीट की ऊंचाई से ऑर्बिट मॉल के परिसर में कूद गया औऱ उसे गंभीर चोट आ गई।
फिल्मी अंदाज में छत से कूदा चोर, घायल होने के बावजूद भागता रहा
फिल्मी अंदाज में छत से कूदा चोर, घायल होने के बावजूद भागता रहा
Updated on

जयपुर के सोडाला थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब देर रात एक घर में चोर घुस गया।

वो भी किसी फिल्मी चोर की तरह उसने 20 फीट की ऊंचाई से ऑर्बिट मॉल के परिसर में कूद गया औऱ उसे गंभीर चोट आ गई।

इसके बावजूद उसने रुकने का नाम नहीं लिया और घायल अवस्था में लगभग एक किलोमीटर तक भागता रहा।

20 फीट की ऊंचाई से लगाई छंलाग

मजदूर नगर निवासी चमन सिंह ने बताया कि रात करीब 10.45 बजे घर की दूसरी मंजिल के एक कमरे में उनका बेटा पढ़ाई कर रहा था।

इस दौरान अलमारी वाले कमरे से आवाज सुनाई दी। इस पर उनका बेटा अलमारी वाले कमरे की तरफ गया, तो एक युवक सीढ़ियों से छत की तरफ भागता दिखाई दिया।

इस पर उनके लड़के ने शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों से बचने के लिए चोर करीब 20 फीट की ऊंचाई से ऑर्बिट मॉल के परिसर में कूद गया। छत से कूदने के कारण उसके चेहरे और पैर में चोट लग गई।

घायल होने के बाद भी चोर छतों पर कूदता हुआ करीब 1 किलोमीटर दूर गुरुद्वारा रोड पहुंच गया, जहां पर कॉलोनी के लोगों ने उसे पकड़ लिया।

घायल युवक को देख कर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सोडाला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक फारूक को शांति भग में गिरफ्तार कर उसका इलाज कराया। पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा

पीड़ित मकान मालिक ने बताया कि शातिर चोर ने कमरे में रखी अलमारी से नकदी और लाखों रुपए के गहने निकाल लिए।

जब चोर को किसी के आने की आवाज आई तो भागकर सीढ़ियों से छत पर पहुंच गया और पड़ोस की छत पर कूदकर भाग गया।

आगे जाकर ऑर्बिट मॉल के परिसर में कूद गया। इस दौरान उसे चेहरे और पैर में चोट भी आई। पड़ोस के मकान की छत करीब 20 फीट ऊंची है।

चोर को इलाके की पूरी जानकारी थी। उसे पता था किधर से कहां जाना है। लोगों से बचने के लिए शातिर चोर छतों पर ही भागता रहा।

फिल्मी अंदाज में छत से कूदा चोर, घायल होने के बावजूद भागता रहा
आप भी है सिगरेट पीने के आदी, तो हो सकते हैं अंधापन के शिकार
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com