अमेरिका में Lipstick की बिक्री बढ़ने से अर्थशास्त्रियों को सताने लगी चिंता

Madhuri Sonkar

क्या आपने कभी सोचा है कि लिपस्टिक खरीदने से किसी देश में मंदी का असर हो सकता है नहीं ना, लेकिन अमेरिका में ऐसा देखने को मिल रहा है।

दरअसल अमेरिका में लिपस्टिक समेत अन्य ब्यूटी प्रोडेक्ट की बिक्री बढ़ी है। इस साल पहले ही तीन महीने में 9 प्रतिशत से ज्यादा की ब्रिक्री हुई है।

अमेरिका में मंदी आंकने का एक पैमाना लिपस्टिक की बिक्री पर आधारित है।

एस्टी लॉडर के अध्यक्ष लियोनार्ड लॉडर ने 11 सितंबर 2001 में आर्थिक मंदी के दौरान लिपस्टिक इंडेक्स बनाया था। जिससे ये तय किया जाता है कि सौंदर्य प्रसाधनों, विशेष रूप से लिपस्टिक की खरीद उस दौर में बढ़ जाती है, जब अर्थव्यवस्था की रफ्तार कम होती है या मंदी हो।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि महिलाएं अधिक महंगी चीजों की खरीदारी को कम मात्रा में बदल देती हैं।

बता दें कि 2001 में मंदी के दौरान अमेरिकी लिपस्टिक की बिक्री में 11% और महामंदी के दौरान सौंदर्य प्रसाधनों की बिक्री 25% बढ़ी थी।

हेयर फॉल की समस्या से हैं परेशान, तो इन फूड्स को खाने से करें परहेज