Madhuri Sonkar
पेटीएम की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच गूगल ने पेटीएम को टक्कर देने के लिए अपना नया साउंड बॉक्स जारी कर दिया है।
29 फरवरी से पेटीएम पेमेंट बैंक बंद हो रहा है। इस बीच लोगों के बीच से पेटीएम को लेकर अलग अलग धारणाएं हैं की पेटीएम बंद हो जाएगा, लेकिन कंपनी के द्वारा साफ कर दिया गया है कि पेटीएम पेमेंट बैंक और फास्टैग के साथ ही कुछ सर्विसेज बंद की जा रही है।
इस बीच गूगल पे ने अपना नया साउंड बॉक्स लॉन्च कर दिया है।
Google Pay का साउंड बॉक्स का नाम SoundPod है और यह पेटीएम बैंक के साउंड बॉक्स को कड़ी टक्कर देने वाला है।
गूगल पे Sound Pod यूजर्स को रीयल टाइम पेमेंट कन्फर्मेशन देगा। ये मर्चेंट दुकानदार आदि के लिए होगा। जैसे आपको पेमेंट रिसीव होता है, तुरंत आपको कन्फर्मेशन दे देगा की आपके पास पैसा आया है।
Google Pay Sound Pod में QR कोड भी होगा, जिसे स्कैन करके आसानी से पेमेंट करी जा सकती है। अन्य साउंड बॉक्स की तुलना में इसका डिजाइन भी MOdern है। देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है। इसमें एक छोटा सा Display भी है और चार बटन इस साउंड बॉक्स पर लगे हुए हैं।