Google Pay ने साउंड बॉक्स जारी कर बढ़ाई Paytm की मुसीबतें

Madhuri Sonkar

पेटीएम की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच गूगल ने पेटीएम को टक्कर देने के लिए अपना नया साउंड बॉक्स जारी कर दिया है।

Google Pay Sound Box | @Social Media

29 फरवरी से पेटीएम पेमेंट बैंक बंद हो रहा है। इस बीच लोगों के बीच से पेटीएम को लेकर अलग अलग धारणाएं हैं की पेटीएम बंद हो जाएगा, लेकिन कंपनी के द्वारा साफ कर दिया गया है कि पेटीएम पेमेंट बैंक और फास्टैग के साथ ही कुछ सर्विसेज बंद की जा रही है।

Google Pay Sound Box | @Social Media

इस बीच गूगल पे ने अपना नया साउंड बॉक्स लॉन्च कर दिया है।

Paytm | @Social Media

Google Pay का साउंड बॉक्स का नाम SoundPod है और यह पेटीएम बैंक के साउंड बॉक्स को कड़ी टक्कर देने वाला है।

Paytm | @Social Media

गूगल पे Sound Pod यूजर्स को रीयल टाइम पेमेंट कन्फर्मेशन देगा। ये मर्चेंट दुकानदार आदि के लिए होगा। जैसे आपको पेमेंट रिसीव होता है, तुरंत आपको कन्फर्मेशन दे देगा की आपके पास पैसा आया है।

Google Pay Sound Box | @Social Media

Google Pay Sound Pod में QR कोड भी होगा, जिसे स्कैन करके आसानी से पेमेंट करी जा सकती है। अन्य साउंड बॉक्स की तुलना में इसका डिजाइन भी MOdern है। देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है। इसमें एक छोटा सा Display भी है और चार बटन इस साउंड बॉक्स पर लगे हुए हैं।

Google Pay | @Social Media