Nawazuddin Siddiqui ने सांवले रंग को लेकर कही ये बात

Madhuri Sonkar

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। हाल ही मे अभिनेता अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आए हैं। अभिनेता अक्सर अच्छे लुक के बारे में सवालों से जूझते रहे हैं।

Nawazuddin Siddiqui | @Instagram

इस पर बात करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि जब उनके पेशे की बात आती है, तो किसी अभिनेता के लुक को कैमरे से देखने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि अच्छी शक्ल-सूरत के बारे में हर व्यक्ति के अपने विचार होते हैं।

Nawazuddin Siddiqui | @Instagram

@Instagramनवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में एक बातचीत में कहा, 'अच्छी शक्ल-सूरत के बारे में हर व्यक्ति के अलग-अलग विचार होते हैं। आप जिस पुरुष या महिला को भारत में अच्छा दिखने वाला मानते हैं, वह फ्रांस या जर्मनी में अच्छा दिखने वाला नहीं माना जा सकता है।'

Nawazuddin Siddiqui | @Instagram

अभिनेता ने कहा कि 'हमारे यहां तो हम कुछ खास शारीरिक बनावट और कुछ खास त्वचा के रंग को अच्छा दिखने वाला मानते हैं। मगर मेरे लिए आज तक स्मिता पाटिल से खूबसूरत अभिनेत्री कोई आई ही नहीं है। ऐसा लगता है कि वह कैमरे के लिए ही बनी थीं।'

Nawazuddin Siddiqui | @Instagram

अभिनेता ने आगे कहा, 'कैमरे का कुछ एक दूसरा परसेप्शन होता है। हम लोगों को लेंस के माध्यम से देखा जाता है और हम लोग बिना कैमरा देखते हैं और फैसला करते हैं कि ये गुड लुकिंग है या नहीं। मगर, जब फिल्मों की बात आती है, तो एक अभिनेता अच्छा दिखने वाला है या नहीं, इसका फैसला उन्हें उस किरदार के नजरिए से देखने के बाद किया जाना चाहिए।'

Nawazuddin Siddiqui | @Instagram

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, 'स्मिता पाटिल को अगर हम यहां खड़े कर दिया जाता, तो वह बस एक सामान्य भारतीय लड़की की तरह सामने आ जातीं। मगर, जैसे ही वो कैमरे के सामने आती थीं, उनसे खूबसूरत कोई नहीं दिखता था। आज के समय में अगर वह होतीं तो अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं के लिए खुशी की बात होती।'

Nawazuddin Siddiqui | @Instagram