Pankaj Udhas ने 72 की उम्र में ली अंतिम सांस, कैंसर से जंग हार गए गजल गायक

Madhuri Sonkar

गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। सिंगर लंबी बीमारी से जूझ रहे रहे थे। इसकी जानकारी उनकी फैमिली ने दी है।

Pankaj Udhas | @Instagram

पंकज उदास के परिवार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि 'बहुत भारी मन से हम आपको ये जानकारी देते हुए दुखी हैं कि पंकज उदास लंबी बीमारी से जूझ रहे थें और आज उनका निधन हो गया है।'

Pankaj Udhas | @Instagram

पंकज उधास की मौत आज सुबह 11 बजे मुंबई में हुई। पिछले कुछ समय से वे मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में भर्ती थे। इसी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली।

Pankaj Udhas | @Instagram

जानकारी के मुताबिक पंकज उधास को कुछ महीने पहले पैंक्रियाज कैंसर डिटेक्ट हुआ था और वो पिछले कुछ महीने से किसी से मिल नहीं रहे थे। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को मुंबई में किया जाएगा।

Pankaj Udhas | @Instagram

पंकज उधास गजल गायिकी की दुनिया में एक बड़ा नाम थे। उन्हें 'चिट्ठी आई है' गजल से शोहरत मिली। यह गजल 1986 में रिलीज हुई फिल्म 'नाम' में शामिल थी।

Pankaj Udhas | @Instagram

पंकज ने कई गजलों को अपनी आवाज दी जिनमें 'ये दिल्लगी', 'फिर तेरी कहानी याद आई', 'चले तो कट ही जाएगा' और 'तेरे बिन' शामिल है।

Pankaj Udhas | @Instagram
सेहत के खजाने से भरपूर है पिस्ता, जानें एक दिन में कितना करें सेवन