फेस पर इन जगहों पर निकल रहे मुहांसे, तो हो सकती है liver से जुड़ी समस्या

Madhuri Sonkar

आपके चेहरे पर मुंहासे निकलते होंगे, मगर इसकी वजह आपकी समझ में नहीं आती होगी। यदि आप बार-बार निकलने वाले मुंहासों से निजात पाना चाहती हैं तो फेस मैंपिग इसमें आपकी मदद कर सकती है। ये चेहरे से मुहांसे दूर करने में असरदायक होती है।

चेहरे पर मुंहासों के घावों के पैटर्न की पहचान करने के लिए फेशियल मैपिंग, जिसे फेस मैपिंग भी कहा जाता है, एक विधि है, जो इसके अंतर्निहित कारणों को निर्धारित करने और उचित उपचारों का चयन करने में सहायता करती है।

चेहरे पर दाने तब निकलते हैं, जब चेहरे को साफ-सफाई से नहीं धोया जाता, जिस वजह से स्किन के पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं। स्किन में किसी भी तरह की समस्या हो, तब भी चेहरे पर तरह-तरह की समस्याएं देखी जाती हैं। कई बार पिंपल हमारी सेहत के बारे में कुछ इशारा कर रहे होते हैं।

अगर आपको माथे पर दाने निकल रहे हैं तो इसका साफ मतलब है कि आपका पाचन तंत्र ठीक से काम नहीं कर रहा है। हेयरलाइन पर दाने का मतलब है कि आप तनाव में हैं और हार्मोनल असंतुलन हो रहा है।

अगर गालों पर दाने निकल रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपको सांस की दिक्कत है, यानी आपका रेस्पिरेटरी सिस्टम सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। रेस्पिरेटरी सिस्टम कईं अंगों से मिलकर बना हुआ होता है, जो सांस लेने में मदद करते हैं।

भौंह से लेकर नाक और ठुड्डी पर दाने तब निकलते हैं, जब आपको किसी तरह की एलर्जी हो गई हो। वहीं, इन जगहों पर त्वचा संबंधी किसी तरह की परेशानी पाचन से जुड़ी समस्याओं को इंगित करती है। आपको अपने खाने-पीने की आदतों में सुधार करना चाहिए, साथ ही ऐसे खानों से भी दूर रहना चाहिए जिससे आपको एलर्जी हो रही हो।