अगर शरीर में दिख रहा है इस तरीके का बदलाव, तो हो सकते हैं Blood Infection के शिकार

Madhuri Sonkar

ब्लड इंफेक्शन को सेप्सिस या सेप्टीसीमिया भी कहते हैं। शरीर में ऑक्सीन पहुंचाने का काम ब्लड करता है। खानपान में बदलाव होने की वजह से हमारे शरीर में ऐसे तत्व चले जाते है। जिसकी वजह से इंफेक्शन की समस्या बढ़ जाती है।

Blood Infection

ब्लड में इंफेक्शन होने पर स्किन में पीलापन, जलन और लाल चकत्ते पड़ने लगते हैं। ऐसे लक्षण दिखते ही जांच करवाना चाहिए।

Skin Allergy

ब्लड में इंफेक्शन होने पर स्ट्रेस की समस्या बढ़ जाती है। इसके अलावा दिमाग में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है।

Stress

इंफेक्शन की समस्या होने पर व्यक्ति को चक्कर आने की परेशानी बढ़ जाती है। इसकी वजह से नींद भी कम आती है।

Light headedness

ब्लड में इंफेक्शन होने पर तापमान बढ़ जाता है। जिसके कारण तेज बुखार की समस्या होने लगती है।

Fevar

ब्लड में कोई भी प्रॅाब्लम्स होने पर उल्टी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसके साथ ही घबराहट भी बढ़ने लगती है।

Vomiting

ब्लड में इंफेक्शन होने पर हार्ट में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है। जिसकी वजह से दिल की समस्या बढ़ सकती है।

Heart
Hot Water: फैट के साथ ही इन समस्याओं से चल रहे हैं परेशान तो गर्म पानी आएगा आपके काम