होली पर अगर आप भी भांग पीने का बना रहें है प्लान, तो इन बातों का रखें ध्यान

Madhuri Sonkar

होली का त्योहार अपने साथ ढेर सारी खुशियां और उल्लास लेकर आता है। होली पर ठंडाई पीना का भी काफी चलन है। इस दौरान लोग भांग वाली ठंडाई का जमकर लुत्फ उठाते हैं, तो चलिए आपको बताते है इसके साइड इफेक्ट।

भांग का पहला दुष्प्रभाव या आफ्टर इफेक्ट स्नैक्स के लिए अनियंत्रित क्रेविंग्स होती है। अक्सर भांग पीने के बाद व्यक्ति की खाने की इच्छा बढ़ती जाती है, जिसकी वजह से वह लगातार खाने लगता है। हालांकि, ज्यादा खाने की वजह से आपका पेट खराब भी हो सकता है।

भांग पीने के बाद अक्सर व्यक्ति लगातार हंसने या रोने लगता है। दरअसल, भांग पीने के बाद शरीर में डोपामाइन हार्मोन यानी हैप्पी हार्मोन घटने या बढ़ने लगते हैं, जिससे व्यक्ति लगातार हंसने या रोने लगता है।

भांग में सुस्ती और आलस उत्पन्न करने की क्षमता होती है, जिसकी वजह से आपको तेज नींद आ सकती है। हालांकि, इसकी वजह से आपको बाद में घबराहट हो सकती है, आपकी दिनचर्या बाधित हो सकती है।

अगर आप होली पर भांग वाली ठंडाई पीने का मन बना रहे हैं, तो ध्यान रखें कि इसकी वजह से आपको चक्कर आ सकते हैं या फिर आपका सिर घूम सकता है। आपको ऐसा महसूस हो सकता है, जैसे आप किसी बवंडर में फंस गए हैं।

भांग ठंडाई पीने के बाद कुछ लोगों को मेमोरी लॉस की समस्या भी हो सकती है। इसके ज्यादा सेवन से दिमाग पर धुंध छा जाती है, विचार धुंधले हो जाते हैं और याददाश्त कमजोर हो जाती है।